ग्रेटर नोएडा पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल नोएडा में जब कार चालक ने कार नहीं रोकी तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी भड़क गए और चालक और कार में सवार युवकों को सीधे थाने ले गए। वहां उनकी बुरी तरह पिटाई की गई। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ रहा है।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 घायल
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रविंद्र कुमार और आशीष तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना रविवार की है। पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद मामला प्रकाश में आया। मारपीट से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें कई लोगों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
दलित पीड़ित ने बताई आपबीती
हल्द्वानी के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन गौतम, कुलदीप गौतम, हरीश गौतम और अर्जुन कबीरा रविवार को अपनी कार से सूरजपुर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया, “हल्द्वानी मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने हमें कार रोकने का इशारा किया, लेकिन हमें लगा कि वह हमारी जगह हमारे बगल में कार रोक रहा है। इसलिए हम थोड़ा आगे बढ़ गए, फिर जैसे ही हम आगे बढ़े, पीछे से पुलिसकर्मी आया और उसने कार रोक ली। उसने चाबी छीन ली और हमें पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने अन्य पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया।जब हमने अपने फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन छीन लिया। इसके बाद वे हमें कुलेसरा थाने ले गए। ”
दलित युवक ने आरोप लगाया कि उन्होंने हमारी जाति भी पूछी। इसके बाद उन्होंने हमें और भी पीटा। हमें कई तरह से पीटा गया।
मामले को रफा-दफा करने के लिए मांगे 50,000 रुपए
इतना ही नहीं, पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों से एक पत्र भी लिखवाया और मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। लेकिन किसी तरह युवकों ने 30 हजार रुपये का भुगतान किया। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन का 14,500 रुपये का चालान भी काट दिया।
ट्वीट करने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
पुलिस कर्मियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में ट्वीट कर वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की, जिस पर डीसीपी सुनीति सिंह ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।