छत्तीसगढ़ के कुंडा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया और ये शपथ ग्रहण समारोह किसान कल्याण संघ का था जिसमे महंत पूज्य कल्याण दास जी महाराज इस समारोह का हिस्सा बने और उनका भव्य स्वागात किया गया.
महंत कल्याणदास जी महाराज ने करी समारोह में शिरकत
छत्तीसगढ़ के कुंडा में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के पूर्व गद्दीनशीन महंत रमेशदास जी महाराज के कृपा पात्र परम शिष्य महंत कल्याणदास जी महाराज ने शिरकत करी. महंत कल्याणदास जी महाराज सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के पूर्व गद्दीनशीन महंत रमेशदास जी महाराज के अयोध्या हनुमान गढ़ी के शिष्य है. वहीं अब वो श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री महंत रमेश दास जी महाराज गद्दी नशीन जी ( हनुमानगढ़ी अयोध्या के उत्तराधिकारी भी है.
पद्मश्री श्रीमती फूलन बाई भी बनी समारोह
इसी के साथ पद्मश्री से सम्मानित नारी शक्ति श्रीमती फूलन बाई भी इस समारोह का हिस्सा बनी. पद्मश्री से सम्मानित नारी शक्ति श्रीमती फूलन बाई छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव सुकुलदैहान की है और वो सिर्फ 5वीं कक्षा तक ही पढ़ी है लेकिन इतने कम पढ़ी-लिखी होने के बावजूद फूलबासन बाई यादव इस समय महिलाओं समेत सभी लोगों लिए एक मिशाल है. फूलबासन ने एक महिला समूह बनाया जो अब लाखों महिलाओं को राजगार दे रहा है. फूलबासन बाई मां बम्लेश्वरी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हैं. इनके इस महिला समूह में दो लाख से अधिक महिलाओं का समूह काम कर रहा है और इसके लिए उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया है.
भव्य स्वागत के साथ हुआ महाराज का आगमन
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत पूज्य कल्याण दास जी महाराज जी को भव्य स्वागत किया गया. महंत पूज्य कल्याण दास जी महाराज जी इस समारोह में रथ वाली गाड़ी से पहुंचे. वहीं उनके पीछे गाड़ियों का काफिला भी नजर आया. वहीं उनके आगमन पर उन्हें फूल-माला पहनाकर स्टेज तक लगाया गया साथ ही उनके स्वागत में उनके जयकारे और गाना बजाना भी हुआ और उनके स्वागत में उनके ऊपर पुष्प की वर्षा भी की गयी.
वहीं इस समारोह में अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत पूज्य कल्याण दास जी महाराज जी को सम्मानित भी किया गया. इसी के साथ इस समारोह में कई तरह के नृत्य का प्रदर्शन किए गये साथ ही कई सारे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसी के साथ इस इस समारोह कई लोग भी शामिल हुए .