देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से डर का माहौल फिर से बनने लगा है। ओमीक्रोन डेल्टा से भी तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बताया जा रहा है, जिसकी वजह से टेंशन बढ़ने लगी। कई देशों में ओमीक्रोन की वजह से जो हालात है, उसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अलर्ट मोड़ में है और कोरोना के खतरे को रोकने के लिए अभी से कदम उठाने शुरू कर दिए है।
बढ़ते केस की वजह से एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौटने लगा है। पहले से ही एहतियात बरते हुए कई राज्यों में कुछ पाबंदियां लगा दी गई है, जिसके चलते कई जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर भी असर पड़ सकता है। आइए आपको बताते है कि न्यू ईयर से पहले किस राज्य में कौन सी पाबंदियां अभी से लगा दी गई।
– दिल्ली में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा। यहां तेजी से केस बढ़ते हुए नजर आ रहे है। बुधवार को 6 महीने बाद दिल्ली में सबसे अधिक केस मिले। इसी को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन लग गया। केजरीवाल सरकार ने सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक और त्योहार संबंधी जश्न पर रोक लगा दी है। वहीं, रेस्तरां और बार भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे।
– ओमीक्रोन की वजह से यूपी के नोएडा और लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू की गई है।
– महाराष्ट्र में एक बार फिर स्कूल बंद हो गए। साथ ही मुंबई नगर निगम ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भी गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं, जिसके चलते बंद परिसरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन का आदेश दिया है। वहीं, खुले परिसरों को 25 फीसदी क्षमता की ही इजाजत दी गई।
– वो लोग जो जोखिम वाले देशों से आ रहे हैं बंगाल में ऐसे लोगों को 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल हॉस्पिटलाइजेशव और आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है। यहां अगर जीनोम सिक्वेंसिंग में कोई ओमीक्रॉन संक्रमित पाया गया, तो उसके दो बार लगातार RT-PCR टेस्ट नेगिटिव आने पर ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
– हरियाणा में 1 जनवरी 2022 से 18+ के लिए टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में होटल, बार, शॉपिंग मॉल, शराब की दुकानों, अनाज मंडियों, लोकल मार्केट में एंट्री के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन जरूरी होगा।वैक्सीन की दोनों डोज लिए बिना किसी सरकारी कर्मी को दफ्तर में एंट्री नहीं मिलेगी। ट्रक और ऑटो-रिक्शा यूनियन ने भी दोनों डोज वालों को ही सफर करवाने का फैसला किया है।
– गुजरात सरकार ने आठ बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया।
– कर्नाटक में सरकार ने क्लब, पब, रेस्तरां और होटलों पर 30 दिसंबर से कई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है।
– केरल ने फिलहाल गैर-जोखिम देशों से आने वाले यात्रियों तक के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने का फैसला किया है।