देश में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और अभी तक कई लाख लोग इस साइबर क्राइम के जाल में फंस चुके हैं. वहीं इस बीच इस साइबर क्राइम को रोकने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है.
Also Read- अयोध्या विवाद की कहानी, जानिए कैसे टेंट से भव्य राम मंदिर में पहुंचे रामलला.
साइबर विंग ने भेजा मैसेज
दरअसल, देश में साइबर क्रिमिनिल्स लोगों को अलग-अलग तरीके से लोगों को ठग रहे हैं वहीँ इनमें ऑनलाइन गेम्स भी है जिसके जरिए साइबर क्रिमिनिल्स बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. इन साइबर क्रिमिनिल्स को रोकने के लिए होम मिनिस्ट्री के साइबर विंग ने एक जरूरी मैसेज भेजा है, जिसमें स्मार्टफोन यूजर्स को ऑनलाइन गेमिंग के दौरान सावधान रहने को कहा है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कुछ खास सेफ्टी टिप्स भी बताए हैं.
जानिए क्या है वो सेफ्टी पॉइंट्स
- मोबाइल ऐप को ऑफिशियल स्टोर जैसे Google Play Store और Apple Store आदि से ही इंस्टॉल करें.
- गेम ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें और जब भी गेम खेले वेबसाइट और पब्लिशर की इंफोर्मेशन को क्रॉस चेक करें, उसके बाद ही ऐप इंस्टॉल करें.
- ऐप पर्चेसिंग के दौरान ध्यान रखें और फेक सब्सक्रिप्शन ऑफर से भी रहें सावधान रहें.
- गेमिंग के दौरान ऑनलाइन चैटिंग में अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें.
- नया ऐप डाउनलोड करते समय सिर्फ जरूरी परमिशन का एक्सेस दें. गैर जरूरी परमिशन लेकर साइबर क्रिमिनल्स साइबर ठगी का शिकार बना सकते हैं.
स्मार्टफोन यूजर्स ध्यान रखें ये बातें.
स्मार्टफोन यूजर्स इन सेफ्टी टिप्स की मदद से वह खुद को साइबर ठगी से सुरक्षित रख सकते हैं. वहीं कई बार ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान मैलिकुलस लिंक (खतरनाक लिंक) सेंड करना भी शामिल है, जिस पर कई यूजर्स क्लिक कर देते हैं. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लिए जाते हैं.
आपको बता दें, भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी वॉर्निंग तब जारी की है. जब से हाल ही में कई सारी ऐप बैन हुई है. हाल ही में सरकार की तरफ से 581 Apps को बैन किया जा चुका है. यह फैसला बीते साल 15 दिसंबर को लिया था, जिसे करीब एक महीना हो चुका है. इन बैन ऐप्स में से 174 Gambling Apps और 87 Loan Lending App थे.
Also Read- जानिए अयोध्या में विराजमान हुई रामलला की मूर्ति की खासियत, क्यों है इसका रंग काला?.