देश में कोरोना का कहर जारी है। हर रोज रिकार्डतोड़ मामले सामने आ रहे है और लोगों के बीच एक बार फिर से इस महमारी का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर तमाम केंद्रीय मंत्री इस भीषण महामारी के वक्त भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
साथ ही 1341 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। इस महामारी के बीच भी नेताओं के अजीबोगरीब बयान और उनकी असंवेदनशीलता देखने को मिल रही है। पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान के एक मंत्री का अजीबोगरीब बयान सामने आया था। जिसपर जमकर सियासत हुई थी और बवाल भी मचा था। अब एक बार फिर से शिवराज सरकार के एक दूसरे मंत्री ने कोरोना मरीजों को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया है।
‘…मरोगे तो हमारी गारंटी नहीं’
दरअसल, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल पहुंचे लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopla Bhargava) को अस्पताल के डॉक्टरों ने समस्या बताई। नरसिंहपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीज घर नहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मरीज ज्यादा ज्यादा होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने तरकीबें सुझाईं। उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘मरीजों को बोलो कि घर जाओ वरना मरोगे तो हमारी गारंटी नहीं है।‘
इस दौरान गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के साथ अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे डॉक्टरों से बात कर रहे हैं और इस दौरान ही उन्होंने अधिकारियों से ये बातें कही है। मंत्री ने डॉक्टरों से यह भी कहा कि मरीजों को अटेंड करना बंद कर दो।
दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि उस अस्पताल में पूरे जिले से मरीज आ रहे हैं। किसी को मना भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि सरकारी अस्पताल है। डॉक्टरों के अनुसार जो मरीज अच्छे हो गए हैं वे घर नहीं जाना चाह रहे हैं, जिनका ऑक्सीजन लेवल 96-98 आ गया है वे भी नहीं जा रहे हैं। मरीजों को डर है कि घर जाकर ऑक्सीजन लेवल कम हो गया तो क्या होगा?
देश में 16.5 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले
बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3489 एक्टिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 59183 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 7,496 लोग ठीक हुए हैं तो वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण 60 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर पूरे देश की हालत भी कुछ ऐसी ही है।
कोरोना के मामले हर दिन रिकार्ड तोड़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देश में मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 16,79,740 पहुंच गई है और 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वैक्सीनेशन होने के बावजूद कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है।