देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद कई जगहों के हालात आउट ऑफ कंट्रोल होते हुए नजर आ रहे है। दिल्ली, मुंबई में तो हालात बिगड़े हुए है, लेकिन इस बीच गोवा के मामले भी टेंशन बढ़ा रहे है। दरअसल, न्यू ईयर के बाद गोवा में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है। ये बढ़कर 26.43 प्रतिशत पहुंच गया। इसके बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट गोवा में ही है।
सोमवार को गोवा में 631 नए केस सामने आए, जबकि एक दिन पहले 388 केस गोवा में मिले थे। एक ही दिन में पॉजिटिविटी रेट ढाई गुना बढ़ गई। इसके साथ ही संक्रमण दर के मामले में गोवा पहले नंबर पर आ गया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को गोवा में कोरोना का संक्रमण दर बढ़कर 26.43 प्रतिशत हो गया, ये देश में सबसे ज्यादा है। जबकि रविवार को गोवा में संक्रमण दर 10.7 फीसदी था। इससे पहले मई 2020 में यहां पॉजिटिविटी रेट 43 फीसदी तक पहुंच गई थी।
गोवा में बिगड़ते हालातों की वजह से सरकार भी इस वक्त फुल एक्शन मोड़ में है। सोमवार को सीएम प्रमोद सावंत ने टास्क फोर्स की मीटिंग कर हालातों का जायजा लिया। 26 जनवरी तक गोवा में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया। इसके अलावा राज्य में कई तरह की सख्ती पाबंदियां भी लगा दी गई।
इस बीच पिछले 5 दिनों से कॉर्डेलिया क्रूज, जो गोवा के समंदर में खड़ा है। क्रूज पर सवार 2 हजार यात्री सवार थे, जिनमें से 66 लोग पॉजिटिव हो गए। इसके बाद राज्य सरकार ने इन सभी लोगों को गोवा में एंट्री देने से इनकार कर दिया।