Ghaziabad News: भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों को बगैर अनुमति के कलश यात्रा निकालने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। इस दौरान पुलिस और आयोजकों के बीच झड़प हुई, जिससे विधायक नंदकिशोर गुर्जर बेहोश हो गए और उनके कपड़े भी फट गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कलश यात्रा में पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प– Ghaziabad News
गुरुवार को लोनी क्षेत्र में एक परंपरागत जुलूस का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे। इस जुलूस के आयोजकों में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे हितेश गुर्जर भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इस जुलूस के लिए पहले से अनुमति नहीं ली गई थी। जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस जुलूस के बारे में जानकारी मिली, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जुलूस को रोकने की कोशिश की। हालांकि, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में लोग जुलूस को आगे बढ़ाते रहे।
गाजियाबाद पुलिस और BJP विधायक में भिड़ंत की शुरुआती Video देखिए–
कलश यात्रा निकल रही थी। सबसे आगे विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौजूद थे। दर्जनों पुलिसवाले पहुंच गए। कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। लोग नहीं रुके, आगे बढ़ते गए। दोनों पक्षों में धक्का–मुक्की हुई। विधायक का कुर्ता फट गया।… https://t.co/Lj6reg5cmF pic.twitter.com/jEe5KsxkKg
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 20, 2025
झड़प के दौरान विधायक की तबियत बिगड़ी
जुलूस रोकने के प्रयास में पुलिस और आयोजकों के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि पुलिस ने बिना वजह जुलूस में शामिल लोगों को पीटा। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में विधायक नंदकिशोर गुर्जर को चक्कर आ गया और वह गिर पड़े। इसके साथ ही उनके कपड़े भी फट गए। विधायक के गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस ने की कार्रवाई का दावा
इस मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार, अजय कुमार सिंह ने बताया कि 19 मार्च को उन्हें सूचना मिली थी कि हितेश गुर्जर 20 मार्च को एक गैर परंपरागत जुलूस का आयोजन करने वाले थे। इस पर थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर ने रात में ही हितेश गुर्जर और उनके समर्थक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण बात नहीं हो पाई। इसके बाद सुबह भी जुलूस निकालने से मना किया गया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए जुलूस निकाल लिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जुलूस के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात कही है।
नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के गिरने के बाद मौके पर जमा लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस घटनाक्रम ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।