Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित सेल टैक्स कार्यालय में मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब दो अधिवक्ताओं—एक महिला और एक पुरुष—के बीच तीखी बहस हाथापाई में बदल गई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। मामले में दोनों वकीलों ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: IPS Ajay Raj Sharma Death: STF के संस्थापक और अपराधियों के खौफ बने जांबाज अफसर को अंतिम सलाम
कैसे शुरू हुआ विवाद? (Ghaziabad News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद सेल टैक्स विभाग द्वारा एक ट्रक जब्त करने के बाद शुरू हुआ। जब्त ट्रक की रिहाई के लिए कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से पुरुष अधिवक्ता संदीप चौधरी ने ट्रक चालक से बातचीत शुरू की। उसी दौरान, महिला अधिवक्ता संदीपा दुहान ने भी ट्रक चालक को अपने क्लाइंट के रूप में लेने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही तीखी बहस और फिर हाथापाई में बदल गई।
पत्रकार महोदय, इस तरह अधूरी वीडियो पोस्ट करके गलत खबर नहीं लिखनी चाहिए। https://t.co/7myHnA7ysP pic.twitter.com/cNlnBfuq9v
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) February 12, 2025
जब विवाद ने लिया हिंसक रूप
विवाद इतना बढ़ गया कि संदीपा दुहान ने संदीप चौधरी का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिससे कार्यालय में तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना के तुरंत बाद, दोनों पक्ष साहिबाबाद थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच जारी है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला वकील ने लगाए गंभीर आरोप
इस घटना के वीडियो में नजर आ रही महिला अधिवक्ता संदीपा दुहान ने आरोप लगाया कि संदीप चौधरी ने उनके साथ छेड़खानी की और मारपीट की। उनका कहना है कि संदीप ने पुरुषों की तरह उन पर घूंसे बरसाए, जिससे उनका सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पुरुष वकील ने दी सफाई
वहीं, एडवोकेट संदीप चौधरी ने महिला वकील पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अधिवक्ता ने उनके साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती मारपीट शुरू की। उनका दावा है कि संदीपा ने उनका कॉलर पकड़ा, थप्पड़ मारा और उनके प्राइवेट पार्ट्स पर लात मारी। संदीप का कहना है कि वह पहले महिला वकील के साथ मिलकर काम करते थे, लेकिन अलग होकर खुद वकालत का काम करने लगे। उनका आरोप है कि महिला वकील उन्हें काम करने से रोकती थीं और आए दिन झगड़े का माहौल बनाती थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
- एक वीडियो में महिला वकील पुरुष अधिवक्ता का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारती दिख रही हैं।
- दूसरे वीडियो में महिला वकील को कुछ लोगों पर लात-घूंसे बरसाते हुए देखा जा सकता है।
- तीसरे वीडियो में पुरुष वकील को महिला वकील पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जबकि कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह वीडियो कानूनी समुदाय और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। कुछ लोग महिला अधिवक्ता का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे पुरुष अधिवक्ता के खिलाफ साजिश बता रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, होगी कानूनी कार्रवाई
ट्रांस-हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि दोनों अधिवक्ता अपने-अपने क्लाइंट के साथ जीएसटी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन क्लाइंट को लेकर विवाद हुआ और यह झगड़े में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानूनी समुदाय में नाराजगी
इस घटना ने कानूनी समुदाय में हलचल मचा दी है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कहना है कि यह घटना अधिवक्ताओं की गरिमा के खिलाफ है और ऐसे मामलों से न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर हो सकता है। कई वकीलों ने इस घटना को लेकर अखिल भारतीय बार काउंसिल से संज्ञान लेने की मांग की है।
गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित सेल टैक्स कार्यालय में वकीलों के बीच हुआ यह विवाद कानूनी पेशे की मर्यादा पर सवाल खड़े करता है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।