German vlogger praises India: भारत की आधुनिकता और तेजी से बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर का एक नया प्रमाण हाल ही में सामने आया, जब एक जर्मन व्लॉगर एलेक्स वेल्डर ने भारत की मेट्रो व्यवस्था की जमकर सराहना की। एलेक्स ने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए साझा किया, जिसे अब तक 38 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। उनके पास 70,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है।
पहले थी नकारात्मक धारणा- German vlogger praises India
एलेक्स ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि भारत आने से पहले उनके मन में कुछ नकारात्मक धारणाएं थीं। उन्हें लगता था कि भारत का सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पुरानी, असुविधाजनक और अव्यवस्थित होगी — जिसमें शोरगुल वाले टुक-टुक, भीड़ और गंदगी शामिल होगी। लेकिन जब वे भारत आए और दिल्ली तथा आगरा की मेट्रो में सफर किया, तो उनकी सारी धारणाएं चकनाचूर हो गईं।
भारत की मेट्रो ने किया चौंकाने वाला अनुभव
अपने वीडियो में एलेक्स कहते हैं कि दिल्ली मेट्रो न केवल साफ-सुथरी और सुव्यवस्थित है, बल्कि इसमें वो आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं जो आमतौर पर साउथ कोरिया, जापान और चीन जैसे विकसित देशों में देखने को मिलती हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, फोन चार्जिंग प्लग, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए आरक्षित सीटों जैसी सुविधाओं की खासतौर पर तारीफ की।
उनका यह भी कहना था कि वे दक्षिण दिल्ली में रुके हुए थे और अधिकतर बार मेट्रो में उन्हें आराम से बैठने की जगह मिल जाती थी, खासकर जब वे पिक ऑवर और पर्यटन स्थलों से दूर रहते।
यूरोपीय देशों से की तुलना
एलेक्स वेल्डर ने दिल्ली मेट्रो को पश्चिमी यूरोप के कुछ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से बेहतर करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत में इस तरह का ट्रांसपोर्ट नेटवर्क देखकर उन्हें हैरानी हुई। उनका मानना है कि विदेशों में रहने वाले लोग और ट्रैवल व्लॉगर्स भारत के इस आधुनिक पहलू को दुनिया के सामने ठीक से पेश नहीं करते।
उनका यह वीडियो ना सिर्फ वायरल हो गया, बल्कि लाखों भारतीयों को गर्व का अनुभव भी कराया। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट्स में लिखा कि अब समय आ गया है कि भारत को पुराने नजरिए से देखना बंद किया जाए। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो, लंदन की ट्यूब से ज्यादा बेहतर और साफ है।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “यहां गंदगी नहीं, बेहतर कनेक्टिविटी है। ये असली भारत है।”
भारत की बदली तस्वीर
एलेक्स वेल्डर का अनुभव आज के नए भारत की तस्वीर को दुनिया के सामने लाता है। एक ऐसा भारत, जो अब न सिर्फ टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सेवाओं में भी दुनिया के कई विकसित देशों को टक्कर दे रहा है।
लोगों ने भी माना कि भारत का शहरी परिवहन अब दुनिया के किसी भी बड़े देश के मुकाबले कम नहीं है। साफ-सफाई, सुरक्षा, समय की पाबंदी और तकनीकी सुविधा जैसे सभी मानकों पर दिल्ली मेट्रो खरा उतरती है।