जानिए कैसे आमिर शख्स बने गौतम अदाणी
जब से हिंडनबर्ग ने गौतम अदाणी के खिलाफ money Laundering और scam का आरोप लगाते हुए अपनी रिपोर्ट जारी की है तब से अदाणी के धंधे की उलटी गिनती शुरू हो गई है शेयर मार्केट में लगातार भारी गिरावट के चलते तीसरे स्थान से आज वो 15वें स्थान पर आ गए हैं. हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट में गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट में उन पर ऑफशोर शेल कंपनियों के जरिए फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है.
Also Read-FPO पर गौतम अडानी ने क्यों लिया ये यू-टर्न, खुद सामने आकर बताई वजह.
विवादों में फंसे गौतम अदाणी
1 हफ्ते पहले एशिया के सबसे अमीर और विश्व के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी(Rich man gautam adani) आज लगातार विपक्षी नेताओं और विशेषज्ञों के बीच विवादों में फसे हुए हैं . इस वक़्त उनकी वेल्थ में लगातार गिरावट देखने को मिली है . इसी के चलते अदाणी ने गुरुवार को अपने 20 हज़ार करोड़ के FPO को वापस लेने की और इन्वेस्टर्स के वापस करने की घोषणा की. जबकि कंपनी को FPO का पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था .लेकिन अदाणी के साथ उनके भाई विनोद अदाणी पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं.
कितने अमीर हैं गौतम अदाणी
फोर्ब्स के रियल-टाइम आंकड़ों की बात करें तो 67.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 16वें नंबर पर हैं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बीच अदाणी ग्रुप की नेटवर्थ 2023 में लगातार घटी है, गौतम अदाणी ने जुलाई 2022 में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़ दिया था, पिछले साल फरवरी में गौतम अदाणी ने रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया था, अदाणी इसके साथ ही भारत के एशिया के सबसे अमीर शख्सियत बन गए थे, अप्रैल 2022 में अदाणी की नेटवर्थ पहली बार 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी, लेकिन हिंडनबर्ग विवादों के बीच मुकेश अंबानी, अदाणी से एक बार फिर आगे चले गए हैं, अंबानी मौजूदा समय में दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
गौतम का शुरुआती सफर
गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था गौतम ने शुरुआती शिक्षा अहमदाबाद स्थित सेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय से ली. स्नातक की पढाई के बाद अदाणी ने गुजरात विश्वविद्यालय से कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की. लेकिन दूसरे साल ही उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. गौतम के पिता शांतिलाल और मां का नाम शांता बेन था. कहा जाता है कि तब गौतम अपने माता-पिता और भाइयों के साथ एक छोटे से भीड़-भाड़ वाले शहर के छोटे मकान में रहते थे पहले शांतिलाल उत्तरी गुजरात के थरद शहर में रहते थे परिवार बढ़ने पर परिवार संग वह पलायन कर गए. गौतम के सात भाई बहन हैं. सबसे बड़े भाई का नाम मनसुखभाई अदाणी (Mansukhbhai Adani) है, अन्य भाइयों में विनोद अदाणी (Vinod Adani), राजेश शांतिलाल अदाणी(Rajesh Shantilal Adani) , महासुख अदाणी (Mahasukh Adani) और वसंत एस अदाणी शामिल हैं.
कौन हैं विनोद अदाणी जिनका हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जिक्र?
दुबई में रहने वाले विनोद अदाणी (vinod adani), गौतम अदाणी के बड़े भाई हैं और वहीं से दुबई, सिंगापुर और जकार्ता में कई कंपनियां चलाते हैं. हाल ही में जारी हुई IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक विनोद शांतिलाल अदाणी (Vinod Shantilal Adani) सबसे अमीर एनआरआई बनकर उभरे हैं. विवादित हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) में विनोद अदाणी का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विनोद ऑफशोर शेल कंपनियों के एक विशाल चक्रव्यूह का मैनेजमेंट करते हैं और इन्हीं कंपनियों को लेकर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
अडानी की पत्नी हैं Adani Foundation की अध्यक्ष
गौतम अदाणी की पत्नी प्रीती अडानी (preeti adani) पेशे से डेंटिस्ट हैं लेकिन वो Adani Foundation की भी अध्यक्ष हैं, जिसके जरिए प्रीती सामाजिक कार्यों में लगी रहती हैं .इनके दो बेटे हैं करण अदाणी और जीत अदाणी. वहीं अमेरिका की Perdue University से ग्रेजुएशन करने के बाद करण फिलहाल अडानी पोर्ट्स के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं. साल 2013 में करण की शादी दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ (Cyril Shroff) की बेटी परिधि श्रॉफ से की .जीत भी विदेश में पढाई करने के बाद कंपनी की बागडोर संभाल रहे हैं.
भाई राजेश के बेटे भी हैं कंपनी के एक्टिव मेम्बर
गौतम अदाणी के भाई राजेश के बेटे सागर हैं. सागर, अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र (Economics) में स्नातक करने के बाद 2015 में अदानी समूह में शामिल हुए. प्रोजेक्ट्स में अपना करियर शुरू करने के बाद, उन्होंने अदाणी ग्रीन एनर्जी के पूरे सौर(Solar) और पवन पोर्टफोलियो(Portfolio) को बनाया. फिलहाल सागर संगठन निर्माण के साथ-साथ अडानी ग्रीन एनर्जी के सभी डिप्लोमेटिक और फाइनेंसियल मामले देख रहे हैं.