गाजियाबाद में कूड़ा फेंकने वालो जगह का हो रहा ब्यूटीफिकेशन, फोन करने पर कूड़ा उठाने वाली आएंगी गाड़ियां

गाजियाबाद में कूड़ा फेंकने वालो जगह का हो रहा ब्यूटीफिकेशन, फोन करने पर कूड़ा उठाने वाली आएंगी गाड़ियां

गाजियाबाद में कूड़ा फेंकने वालो जगह का हो रहा ब्यूटीफिकेशन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) के सटे उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) इलाके में आप अभी जहां कचरा फेंकते हैं, वही जगह कुछ दिनों में सुंदर पार्कों में तब्दील हो जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) ने एक घोषणा की है की शहर में जहां कचरा स्पॉट के साथ कुछ ऐसा प्रयोग कर रही है जिस कारण शहर को और भी सुन्दर और साफ बनाया जा सके। इसकी शुरुआत राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर से की जा चुकी है। यहां एक कचरा फेंकने वाली जगह पर पार्क का उद्घाटन किया गया है, आने वाले समय में ऐसे 122 कचरा स्पॉट्स को सुंदर पार्कों में तब्दील किया जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, अगले साल की शुरुआत में आयोजित होगी। गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) ने इसे देखते हुए अपने स्वच्छता अभियान को तेज कर दिया है। शहर ने पिछले कुछ वर्षों में कचरा संग्रहण में काफी तेज़ी दिखाई है। 

Also read- गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में लागू होगा कमिश्नर प्रणाली, जानिए क्या है कमिश्नर प्रणाली और उसकी शक्तियों के बारे में

लिखा जायेगा सफाई संबंधित निरीक्षक का मोबाइल नंबर 

इसके अलावा गाज़ियाबाद नगर निगम तीन दिसंबर तक शहर के बीच बने 92 बड़े ढलावघर को खत्म करने का निर्णय लिया है। साथ ही ढलावघर खत्म होने के बाद इन सभी जगह निगम के कॉल सेंटर और सफाई संबंधित निरीक्षक का मोबाइल नंबर लिखा जायेगा। इससे लोग फोन करके कूड़ा उठान के लिए गाड़ियों की मांग कर सकते हैं। 

शनिवार को गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी में ऐसे ही एक जगह पर ब्यूटीफिकेशन के काम का उदघाटन भी हो चूका है।  मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त नितिन गौड़ ने इस साफ़-सफाई के काम का उदघाटन किया ।

सेल्फी प्वाइंट की हुई स्थापना 

उदघाटन करते हुए नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने मीडिया को बताया कि, शहर के ऐसे 122 कूड़ाघर के स्थानों को हटा दिया गया है। ऐसे स्थानों को साफ कर के मरम्मत आदि का काम करवाकर ब्यूटीफिकेशन किया गया है। यहां तक कुछ स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie point) भी बनाए गए हैं। 85 बड़े स्थान तथा 37 छोटे स्थान है, जहां से स्थाई रूप से कूड़ाघर हटा दिया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि गाजियाबाद नगर निगम ने शहर वासियों से उक्त स्थान को फिर से गंदा न करने तथा साफ बनाए रखने के लिए अपील करता है।

Also read- गाजियाबाद में 15 दिनों के अंदर दो मासूमों के साथ बलात्कार के बाद हत्या, पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here