भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Islamic preacher Zakir Naik) को अपने भाषणों के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में कई देशों में बैन किया जा चुका है। जाकिर फिलहाल पाकिस्तान (Pakistan) में है। पाकिस्तानी सरकार के मेहमान के तौर पर जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान में बेतुके भाषण दे रहा है। हाल ही में महिलाओं की शादी से जुड़ा उसका एक बेतुका बयान सामने आया है, जिसका पाकिस्तान के लोगों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के कराची में एक इस्लामिक कॉन्फ्रेंस के दौरान उसने एक पश्तो लड़की के सवालों का जवाब नहीं दिया और उसके सवाल को गलत साबित करने की कोशिश की। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के भगोड़े मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक को क्यों बुलाया? जानें प्लान
महिलाओं की शादी पर बोला नाइक – Zakir Naik controversial statement on women
अगर किसी महिला को शादी के लिए कोई अच्छा पुरुष साथी न मिले तो उसे क्या करना चाहिए? पाकिस्तान में एक व्याख्यान के दौरान जाकिर नाइक से यह सवाल पूछा गया था। जवाब में, जाकिर नाइक ने बहुत ही घटिया जवाब (Zakir Naik statement on women) दिया जिसे न केवल महिलाएं बल्कि सभी प्रगतिशील लोग खारिज कर देंगे। उसने इसे महिलाओं का मध्यकालीन दृष्टिकोण बताया। साद कैसर नाम के एक पाकिस्तानी अकाउंट ने एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया।
बिना शादी वाली महिलाओं को कहा बाजारू
जाकिर नाइक ने कहा, ‘अगर किसी महिला को शादी के लिए कोई पुरुष नहीं मिल पाता है, तो उसके पास दो विकल्प होते हैं। पहला विकल्प है कि वह ऐसे पुरुष से शादी कर ले, जिसकी पहले से पत्नी हो, या फिर वह बाजारू औरत बन जाए।’ उन्होंने वेश्याओं की तुलना सार्वजनिक संपत्ति से करते हुए कहा कि ‘ऐसी महिलाओं के लिए मेरे पास इससे बेहतर कोई शब्द नहीं है।’
Zakir Naik, the most famous Muslim scholar in South Asia, gaslights a Pashtun girl when she questions the collapse of society caused by religious extremism.
— Habib Khan (@HabibKhanT) October 6, 2024
जाकिर नाइक ने कहा, “अगर आप किसी अच्छी महिला से पूछें कि आपको शादी के लिए ऐसा कोई आदमी नहीं मिल रहा है जिसकी कोई पत्नी न हो, तो आपके पास दो विकल्प हैं। आप या तो बाजारू औरत बन सकती हैं या किसी ऐसे आदमी से शादी कर सकती हैं जो पहले से शादीशुदा हो। एक अच्छी महिला आपको बताएगी कि उसे पहली पसंद पसंद है।”
विरोध में पाकिस्तानी
महिलाओं पर जाकिर नाइक की अपमानजनक टिप्पणियों (Zakir Naik controversial statement on women) के खिलाफ खुद पाकिस्तानी लोग विरोध कर रहे हैं। साद कैसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जाकिर नाइक लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहा है। उसे किसने आमंत्रित किया? कृपया अगली बार ऐसे अज्ञानी लोगों को न बुलाएँ। फौजिया नाम की यूजर ने लिखा, क्या उसका मतलब यह है कि जो भी महिला शादी नहीं करना चाहती, वह सार्वजनिक संपत्ति है? इस व्यक्ति को सभ्य व्यक्ति कैसे माना जा सकता है, धार्मिक विद्वान तो दूर की बात है। ऐसा लगता है कि वह तालिबानी मानसिकता का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ज़ाकिर नाइक का वीडियो अब इंटरनेट पर लोकप्रिय हो गया है और उसके रवैये की कड़ी आलोचना हो रही है। बॉम्बे में जन्मे इस्लामिक उपदेशक नाइक पर आतंकवाद को प्रायोजित करने, मनी लॉन्ड्रिंग और नफ़रत फैलाने वाले भाषण देने जैसे गंभीर आरोप हैं। नतीजतन, भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है।