हरियाणा में जल्द ही 9वीं से 12वीं के छात्रों को सरकार की तरफ से फ्री टैबलेट दिए जाएंगे। सोमवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 100 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। हरियाणा में स्कूलों के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद का टेंडर पास हो गया। जल्द ही टैबलेट खरीद का काम होगा और उसके बाद इसका वितरण शुरू किया जाएगा।
बैठक में सीएम खट्टर ने सभी अधिकारियों को परियोजनाओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने और परियोजना मूल्यांकन और समीक्षा तकनीक (PERT) चार्ट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सीएम को अवगत कराया कि फिलहाल 14 विभागों की 80 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इस दौरान बैठक में 6 प्रमुख विभागों की 21 परियोजनाएं समीक्षा के लिए रखी गई।
उन्होंने बताया कि फिलहाल 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो बड़ी परियोजनाएं हैं। पंचकूला में 133 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की स्थापना और लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मोड पर सोनीपत के गांव किलोड़हद में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की स्थापना का काम चल रहा है।