पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव 2021 की शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश की सत्तारुढ़ TMC के साथ-साथ अन्य विपक्षी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। BJP इस चुनाव में TMC को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है। वहीं, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में TMC प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा करते आ रही है।
लेकिन बंगाल (West Bengal) की सियासत में अच्छी पकड़ रखने वाली कांग्रेस और लेफ्ट की गठबंधन BJP और TMC का खेल बिगाड़ सकती है। कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव के लिए लेफ्ट और ISF के साथ गठबंधन किया है। आगामी चुनाव के लिए BJP और TMC ने अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं।
BJP ने अपने घोषणापत्र में सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में CAA लागू करने की बात कही है। जिसे लेकर सियासत चरम पर है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने इस मसले पर बीजेपी को निशाने पर लिया है।
‘CAA देश को बांटेगा’
पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने पश्चिम बंगाल के चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी का असली चेहरा सामने ला दिया है। सरकार बनने के पहले दिन ही, भाजपा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के कार्यान्वयन को मंजूरी देगी।‘
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘CAA देश को बांटेगा, मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव करेगा और करोड़ों भारतीयों को नागरिकता के उनके अधिकार से वंचित करेगा।‘
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘इरादा लाखों गरीबों और कानून के पालन करने वाले नागरिकों, विशेषकर मुसलमानों के मन में डर पैदा करने और डराने का है, और उन्हें हिरासत में रखने वाले शिविरों में धमकाने का है। असम और बंगाल के लोगों को भाजपा और उसके जहरीले एजेंडे को हराने के लिए निर्णायक रूप से मतदान करना चाहिए।‘
रोमांचक होगा बंगाल का मुकाबला
बता दें, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें हर तबके को साधने की कोशिश की गई है। दूसरी ओर टीएमसी अपना घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुकी है। जिसमें कई बड़े लोक लुभावने वादे किए गए हैं।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में TMC पिछले 10 साल से प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही है। पिछले चुनाव में 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, बीजेपी को 3 सीटें, कांग्रेस को 44 और लेफ्ट को 26 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में इस बार का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।