अगले साल वैसे तो कई राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसमें पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाएं यूपी चुनाव को लेकर हो रही है। 2022 में होने वाले यूपी चुनाव को लेकर अभी से राज्य की सियासत गर्माने लगी है। यूपी विधानसभा चुनाव की इस रणभूमि में कई बड़े और छोटे दल उतरने की तैयारी में हैं।
मुख्यमंत्री को टक्कर देने की है तैयारी
वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश चुनावों से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। दरअसल, यूपी के चर्चित जबरन रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर ने भी इस बार चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया हैं। 2022 चुनावों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर देने के मूड में हैं।
ट्वीट कर बताई अपनी मंशा
जी हां, अमिताभ ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में सीएम योगी के विरूद्ध ही चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं। पूर्व IPS का कहना है कि वो उस सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से सीएम योगी इलेक्शन लड़ेंगे।
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे है। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वो जहां से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा।’
कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा. pic.twitter.com/41zhECPKXP
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 14, 2021
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में ऐसे कई कार्य किए, जिनके विरोध में वो इस बार उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
वहीं इससे पहले बीते दिन भी अमिताभ ठाकुर ने इस पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाईये। आईडिया बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझ में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगीजी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।’
कई साथी कह रहे हैं कि आप योगीजी के खिलाफ चुनाव लड़ जाईये. आईडिया बुरा नहीं है. वैसे मैं भी जानता हूँ कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझ में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगीजी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा.
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 13, 2021
जानिए कौन हैं अमिताभ ठाकुर?
आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर काफी चर्चित IPS रहे हैं। उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगे थे, जिसकी वजह से अमिताभ ठाकुर को समय से पहले ही जबरन रिटायर कर दिया गया। 23 मार्च 2021 को उन्हें जबरन रिटायर किया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर गृह मंत्रालय से आदेश जारी करते हुए कहा था कि वो अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं है। इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है।
अमिताभ ठाकुर बेबाक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाते थे। उनका नाता कई बार विवादों से जुड़ चुका है। अखिलेश सरकार के दौरान मुलायम सिंह से विवाद का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने अखिलेश सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। अमिताभ ठाकुर कवि और लेखक भी हैं।
इन दिनों अमिताभ ठाकुर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। जिस पर वो कई मुद्दों को उठाकर अक्सर ही योगी सरकार को घेरते हुए नजर आते हैं।