पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। 293 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है। तो वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी एक बार फिर से चुनावी दंगल में है।
पिछले कुछ महीनें में टीएमसी के कई सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब दोनों ही पार्टियां बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल करने में जुटी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने बीजेपी ने ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की।
डिंडा ने जताया आभार
अशोक डिंडा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है और मैं बीजेपी नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा के लिए मौका दिया है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। दादा और उनकी पूरी टीम ने हम पर भरोसा जताया है।’
अशोक डिंडा ने बीते दिन बुधवार को बीजेपी का दामन थामा। कोलकाता में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि अशोक डिंडा को पार्टी की ओर से चुनावी समर में उतारा जा सकता है।
हाल ही में क्रिकेट से लिया था संन्यास
बता दें, तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। वनडे मैच में उन्होंने 12 विकेट और टी20 में 17 विकेट हाथ लगे।
गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लगी है। प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों से बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। बीजेपी के नेता इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।
लेकिन बीजेपी के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो बंगाल के विधानसभा चुनावों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाया है।