उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने हैं। गुरुवार को इन चुनावों के लेकर नामांकन की प्रक्रिया हुई। जिस दौरान कई जिलों से हिंसा की खबरें भी सामने आई। कई जिलों में नामांकन के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में जबरदस्त भिड़त हो गई। हालात ऐसे हो गए कि कई जगहों पर ईद-पत्थर से लेकर गोलियां तक चल पड़ी। कई जिलों में प्रत्याशियों के पर्चे भी छीनकर फाड़े गए। इन घटनाओं में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
सरेआम खींची गई महिला की साड़ी
इस दौरान एक विचलित कर देने वाली घटना भी घटी, जिसकी लेकर खासा बवाल मचा हुआ है। दरअसल, नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी हुई। 2 लोगों ने उनकी साड़ी को पकड़कर खींच दिया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को निशाने पर ले रही हैं।
जानकारी के अनुसार जिस महिला के साथ ये बदसलूकी हुई, वो ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन भरने जा रहे प्रत्याशी के साथ थी। उनको रोकने की कोशिश की गई और उनकी साड़ी खींच दी गई। घटना लखमीपुर खीरी की है।
पूर्व IAS का घटना पर फूटा गुस्सा
इस मामले को लेकर योगी सरकार की खूब आलोचनाएं हो रही हैं। वहीं इसको लेकर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने इसको लेकर मीडिया पर सवाल खड़े किए। खासतौर पर उन्होंने महिला एंकरों से सवाल किया कि वो इसको लेकर सरकार से सवाल क्यों नहीं पूछती?
सूर्य प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा- “चीर हरण भी हो रहा है, योगी राज में। ये कैसा चुनाव?” वहीं एक दूसरी ट्वीट में पूर्व IAS ने कहा- “शर्म करो ऐ पुरूषों तुम नारी का चीर खींचते हो! इतिहासों के पृष्ठ देख लो नारी का अपमान हुआ, सारी धरती डोल गई तब-तब भीषण संग्राम हुआ। कल की घटना योगी सरकार की नींव हिला देगी।”
मीडिया पर खड़े किए सवाल
इसके अलावा एक और ट्वीट के जरिए उन्होंने महिला एंकर को निशाने पर लिया और उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाए। सूर्य प्रताप सिंह ने कहा- “आज न्यूज चैनलों में ‘सशक्त महिलाओं’ की भरमार है, पर मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि एक महिला की साड़ी तक खींच दी गयी और मीडिया जगत की महिलाओं तक ने योगी आदित्यनाथ से एक सवाल तक नहीं पूछा। आखिर क्या मिल जाएगा आपको अपना आत्मसम्मान तक गंवा कर?”
बीजेपी सांसद का रिश्तेदार अरेस्ट
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में घटी इस घटना के मामले में अब तक एक गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बीजेपी सांसद रेखा वर्मा के रिश्तेदार को अरेस्ट किया। वहीं दूसरे शख्स की तलाश में फिलहाल पुलिस जुटी हुई है।