जून 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में एक झड़प हुई और इस झड़प के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि भारत देश और चीन के बीच युद्ध हो सकता है. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी सेना टैंक लेकर आगे बढ़ने लगी थी. गलवान घाटी के इस हालात से निपटने के लिए सरकार ने भारतीय सेना को फ्री हैंड कर दिया था और आदेश दे दिया था कि जो उचित है वो करो. वहीं युद्ध जैसे पैदा हुए हालात को लेकर तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने एक खुलासा किया है और इस दौरान वो चर्चा में बने हुए हैं.
Also Read- तमिलनाडु में बाढ़ के कारण आम जनजीवन हुआ ठप, सेना ने संभाला मोर्चा.
जब जनरल से कहा गया जो उचित समझो वो करो
दरअसल, रिटायर्ड आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने अपनी आत्मकथा ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ में 31 अगस्त, 2020 की रात का जिक्र किया है और बताया कि वो रात उनके लिए आसान नहीं थी, उनके पास उस रात रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख के लगातार फोन आने लगे, जिसने उनकी मुश्किलों को थोड़ा और बढ़ा रही थी.
वहीं नरवणे ने अपनी किताब में लिखा, “मैंने उस रात सबसे पहले रक्षा मंत्री को फोन किया और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो मुझसे संपर्क करेंगे और फिर मुझे लगभग रात 10.30 बजे फोन आया. रक्षा मंत्री ने मुझे फोन पर बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की है और उन्होंने कहा कि जो उचित समझो वो करो. यह एक सैन्य फैसला था.”
पूर्व आर्मी चीफ ने अपनी स्थिति का किया जिक्र
इसी के साथ पूर्व आर्मी चीफ ने अपनी स्थिति का जिक्र करते हुए अपनी किताब में बताया, “मुझे एक बहुत ही नाजुक स्थिति में डाल दिया गया था, जिम्मेदारी पूरी तरह से मुझ पर थी. कमरे में बस घड़ी की टिक-टिक सुनाई दे रही थी और मैं कुछ देर तक चुपचाप बैठा रहा. इसके बाद मैंने एक लंबी और गहरी सांस ली और खुद को शांत कर लिया.” उन्होंने लिखा, “यह कोई वॉर गेम नहीं था, बल्कि जीवन और मृत्यु की स्थिति थी. मेरे समर्थन में कौन है और चीन-पाकिस्तान क्या करेगा, कौन-कहां कैसी कार्रवाई करेगा, यह सब सवाल मेरे दिमाग में गूंज रहे थे.” उन्होंने किताब में बताया कि सभी सवालों पर पूर्णविराम लगाकर उन्होंने उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को फोन किया. उन्होंने लिखा, “मैंने उन्हें फोन किया और हमारी ओर से पहली फायरिंग नहीं हो सकती, क्योंकि इससे चीनी सेना को बहाना मिल जाएगा और वह पहले से अधिक आक्रामक हो जाएंगे.”
इस तरह चीनी सेना को दिया चकमा
वहीं पूर्व आर्मी चीफ ने लिखा, “कुछ समय पहले मुखपारी में कैलाश रेंज पर पीएलए (चीनी सेना) ने पहली गोलीबारी करते हुए दो राउंड फायरिंग की, जिसके जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने तीन राउंड फायरिंग की. सेना को यह रुख बरकरार रखना चाहिए था, लेकिन हमने दूसरा फैसला किया.” उन्होंने लिखा, “हमने फायरिंग बरकरार रखने की बजाय हमारे टैंकों की टुकड़ी को दर्रे के आगे ले गए और टैंकों की बंदूकें दबा दी, ताकि पीएलए की नजर हमारी बंदूकों की नली पर रहे.” उन्होंने बताया, “हमने तुरंत इस प्लान को पूरा किया, जिसके बाद 100 मीटर तक अंदर आ चुकी पीएलए सेना रास्ते में ही रुक गई. उन्हें मालूम था कि उनके हल्के टैंक हमारे मीडियम टैंक से मुकाबला नहीं कर सकती हैं.”
नरवणे ने अपनी किताब में लिखा कि चीनी सेना 29-30 अगस्त की रात को मोल्दो से पैंगोंग त्सो पर चुंटी चांगला के क्षेत्र में अपने सैनिक भेज चुका था. हालांकि, 30 तारीख की सुबह तक भारतीय सेना भी खुद कैलाश रेंज पर काफी मजबूत स्थिति में थी. उन्होंने लिखा कि पीएलए का स्थान काफी कम ऊंचाई पर था, जिसके कारण हम उनपर नजर रख पा रहे थे. उन्होंने लिखा, “फिलहाल, वो लोग हमारे लिए किसी तरह का खतरा नहीं थे, लेकिन अगर वो भारी सैन्य क्षमता के साथ आते, तो हमारे लिए एक नई चुनौती खड़ी हो सकती थी.” उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को पीएलए की ओर से काफी हलचल देखी गई, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया था.”
नरवणे ने लिखा, “31 अगस्त की रात लगभग 8 बजे जोशी का फोन आया और वह काफी परेशान थे. उन्होंने कहा था कि पैदल सेना चार टैंकों के साथ धीरे-धीरे रेचिन ला की ओर बढ़ने लगी है. हमने गोला फायर भी किया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ है. हालांकि, उस समय तक मुझे आदेश दिया गया था कि जब तक कहा न जाए, तब तक फायरिंग नहीं होगी. इस फोन कॉल के आधे घंटे बाद ही मेरे पास फोन की झड़ी लग गई थी, रक्षा मंत्री, एनएसए, विदेश मंत्री और कई रक्षा अधिकारियों के लगातार फोन आने लगे.”
छिड़ सकता था युद्ध
पूर्व आर्मी चीफ ने लिखा, “एक बार फिर उत्तरी कमान के आर्मी चीफ का फोन आया. उन्होंने बताया कि चीनी टैंक आगे बढ़ रहे हैं और शीर्ष से मात्र एक किलोमीटर दूर हैं. मैंने फिर रक्षा मंत्री को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या जाए. नरवणे ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर रक्षा मंत्री और एनएसए अजीत डोभाल को रात 10 बजे फोन किया और इस फोन के कटने के बाद तुरंत मुझे कमांडर जोशी का कॉल आ गया. उन्होंने बताया कि टैंक और आगे बढ़ चुका है और अब मात्र 500 मीटर की दूरी बची है. इसके बाद नरवणे को जोशी ने बताया की पीएलए को रोकने का एकमात्र रास्ता बचा है कि मध्यम तोपखाने को खोल जाए, जिसके लिए बस आदेश का इंतजार था. अपने किताब में आगे पूर्व आर्मी चीफ ने बताया कि आखिर पीएलए को रोकने के लिए भारतीय सेना की ओर से क्या-क्या कदम उठाया गया था और किस तरह कार्रवाई की थी.