त्योहारों का सीजन इस वक्त चल रहा है। दशहरा, करवाचौथ जैसे त्योहार मनाए जा चुके हैं और दिवाली-भाई दूज जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं। फेस्टिवल के इस सीजन में मिठाईयों की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में खराब, एक्सपायर्ड या फिर मिलावटी मिठाईयां मिलने का दौर भी शुरू हो जाता है, जो लोगों की सेहत बिगाड़ सकता है।
त्योहारों के सीजन में लोग अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कहीं वो जो मिठाई खा रहे हैं, वो खराब या मिलावटी तो नहीं? कहीं वो स्वादिष्ट मिठाई उनकी सेहत ना बिगाड़ दें।
त्योहारों के दौरान मिठाई आपकी सेहत ना बिगाड़ इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से कुछ कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में एक टीम का गठन किया है। वो टीमें प्रदेश में छापेमारी का अभियान चला रही हैं।
इसको लेकर ही 29 अक्टूबर शुक्रवार को संत कबीरनगर में कई प्रतिष्ठित दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने वहां की कुछ फेमस दुकानों से मिठाई के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भी भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने गीतांजलि स्वीट से कलांकद, जुनैद स्वीट से पेड़ा और दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिए। छापेमारी के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति, धर्मराज शुक्ल और विनोद कुमार मौजूद रहे।
इस दौरान मिठाई और पनीर के नमूने को जांच के लिए लैब भेज दिया। टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। अगर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उन दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।