Fish Stuck In Throat: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां मछली पकड़ते समय एक युवक की जान चली गई। मामला जितना अजीब है, उतना ही खतरनाक भी। दरअसल, मछली के लालच ने युवक की ज़िंदगी छीन ली। यह घटना मछली पकड़ने के दौरान की गई एक लापरवाही को लेकर एक बड़ा सबक बन गई है।
मुंह में मछली रखकर पकड़ने चला दूसरी- Fish Stuck In Throat
TNN की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय मणिकंदन नाम का युवक मछली पकड़ने के लिए मदुरंतकम की कीलावलम झील गया था। झील के पानी में जैसे ही उसने हाथ डाला, उसके हाथ में एक साथ दो मछलियां आ गईं। डर था कि कहीं कोई मछली हाथ से फिसल न जाए, इसलिए उसने उनमें से एक मछली को अपने मुंह में ठूंस लिया। उसके बाद वह दूसरी मछली पकड़ने के लिए फिर से झुका और हाथ से पानी में तलाश करने लगा।
लेकिन इसी दौरान मुंह में रखी मछली छटपटाते हुए अचानक गले के भीतर घुस गई और उसकी सांस नली में अटक गई। कुछ ही पलों में मणिकंदन को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
सांस रुकी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घबराया मणिकंदन तुरंत झील से बाहर निकला और घर की ओर भागने लगा, लेकिन दम घुटने के कारण वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोग उसे पास के चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की और बताया कि युवक की मौत मछली के गले में फंस जाने के कारण हुई है।
केरल में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
ऐसा पहला मामला नहीं है। 2 मार्च को केरल के अलप्पुझा जिले से भी लगभग यही तरह की एक घटना सामने आई थी। वहां एक युवक खेत में भरे पानी में मछली पकड़ रहा था। उसने एक मछली को पकड़कर अपने मुंह में दबा लिया और उसी समय दूसरी मछली के पीछे हाथ बढ़ाया। तभी मुंह में रखी मछली गले में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
मछली पकड़ने के शौक में न करें ये लापरवाही
इन दोनों घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि मछली पकड़ते वक्त की गई एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है। मुंह में मछली दबाना, खासकर तब जब वह जीवित हो और छटपटा रही हो, बेहद खतरनाक हो सकता है। यह किसी भी वक्त गले की नली में जाकर जान ले सकती है।
एक दुखद सबक
मणिकंदन की मौत सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लोगों को आगाह करने वाला उदाहरण है कि कैसे एक क्षण का लालच या जल्दबाज़ी किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग इस दुर्घटना पर शोक जता रहे हैं और दूसरों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।