महाराष्ट्र के पुणे में कोविशील्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई थी। सीरम इंस्टीट्यूट में लगी इस आग की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की खबर की बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वही महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने इस घटना पर जांच के आदेश दिए।
पुणे के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ये आग मंजरी प्लांट पर लगी थीं। जानकारी की लिए आपको बता दे कि कोविशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ही बनाया जा रहा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आग नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की बिल्डिंग में आग नही लगी। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां बीसीजी वैक्सीन बनती थी, जिसका कोरोना वैक्सीन से कोई भी लेना देना नही।
सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में आग लगने की खबर मिलने की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंच गई थी और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गईं। वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होनें कहा कि मैं प्रशासन से संपर्क में हूं। देश और दुनिया में इसको लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि वैक्सीनेशन प्लांट सुरक्षित है।
पुणे के मंजरी में सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में ये आग लगी। ये प्लांट 300 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ है। ये वहीं प्लांट हैं, जहां पर कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की बड़े स्तर पर प्रोडेक्शन करने की प्लानिंग हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ही इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि अब तक इस प्लांट में कोविशील्ड वैक्सीन का प्रोडेक्शन शुरू नहीं हुआ था।
आग लगने के बाद प्लांट के दूर से ही धुएं का काला गुबार देखने को मिला। कुछ दिनों में ही इस नए प्लांट में कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के प्रोडेक्शन का काम शुरू होना था। फिलहाल इस नए प्लांट से एक से दो किलोमीटर दूर पुराने प्लांट में वैक्सीन का प्रोडेक्शन हो रहा हैं। नए प्लांट में आग किस वजह से लगी ये अभी साफ नहीं हो पाया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत में दो दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थीं। इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड शामिल थी। मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो गया। अब तक लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।