भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत एक बार फिर से खबरों में हैं क्योंकि एक बार फिर से टिकैत ने आंदोलन की चेतावनी दी है। टिकैत का कहना है कि किसानों और सरकार के बीच जो समझौता हुई उसमें फसलों के एमएसपी यानी न्यूनमत समर्थन मूल्य पर एक कमेटी के गठन किए जाने की बात थी पर अब तक सरकार ने इस कमेटी का गठन किया नहीं जिसके विरोध में किसान 31 जनवरी को धरना देंगे।
किसान संगठन कहां देने वाले हैं धरना?
राकेश टिकैट के मुताबिक पूरे देश में डीएम और एसडीएम के ऑफिस पर 31 जनवरी को धरना दिया जाएगा। उनका कहना है कि यह धरना सरकार की तरफ से एमएसपी पर अबतक कमेटी न बनाने के अगेंट्स होगा। जोकि पूरे देश में होगा। उनका कहना है कि किसानों से समझौते के वक्त एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात भारत सरकार ने कही पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। इस समझौते में किसानों पर केस दर्ज किए गए थे उसकों भी वापस लेने की बात की गयी थी पर वो भी अब तक नहीं हुआ।
टिकैत ने आगे कहा है कि सरकार को उसकी ओर से किए गए ये वादों को हम सब याद दिलाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से जाटों को अपनी तरफ करने की कोशिश को लेकर राकेश टिकैत ने सवाल के लहजे में कहा है कि क्या पूरे देश सिर्फ एक ही बिरादरी चुनाव लड़ रही है।