सोशल मीडिया और उस पर फर्जी खबरों का फैल जाना ये आज के दौर के लिए बेहद आम बात है। झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन के नाम पर भी ऐसी ही कुछ हुआ और फर्जी खबरों को फैला दिया गया जिसे फर्जी करार देने के लिए खुद सीएम को सामने आना पड़ा। तो आखिर हुआ क्या? दरअसल, हुआ ये कि सीएम सोरेन के नाम पर फर्जी ट्वीट करने का मामला सामने आया है। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का इस ट्वीट में जिक्र किया गया है और इस तरह से इसमें कहा गया है कि झारखण्ड में इस घातक वायरस ने दस्तक दी जिसके कारण 6 दिसंबर से 1 जनवरी 2022 तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। स्कूल-कॉलेज से लेकर पार्क-होटल इस दौरान बंद रहेंगे। लोगों को बाहर जाने के लिए ई-पास लेना जरूरी होगा।
सीएम के नाम से ये फर्जी पोस्ट जारी किया गया जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया। सीएमओ को भी इस बारे में आखिरकार पता चला और फिर सीएम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आखिरकार इस पोस्ट का खंडन कर दिया गया और ट्वीटकर बताया गया कि पोस्ट गलत और फर्जी है।
सीएम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सब ये जान पाए आखिरकार कि ओमिक्रॉन की वजह से सरकार कोई लॉकडाउन नहीं लगा रही है। वहीं फर्जी पोस्ट के संबंध में झारखंड पुलिस को टैग कर तुरंत संज्ञान लेने को कहा गया।
झारखण्ड पुलिस को सीएमओ ने सख्त निर्देश दिया है कि केस दर्ज कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। इससे पहले सीएम सोरेन को एक ईमेल आया जिसके जरिये जान से मारने तक की धमकी दी गयी।