ऑल्ट न्यूज के को-फाउडर मोम्मद जुबैर को कथित बीजेपी और मीडिया चैनलों के खिलाफ कमेंट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद इस मामले ने खूब तूल पकड़ा। वहीं अब फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने उन पर हुई कार्रवाई को लेकर अपना बयान दिया है।
दरअसल, फैक्ट चेकर मोहम्मद के गिरफ्तार किए जाने और उन पर केस दर्ज किए जाने के बाद अब उनका बयान सामने आय़ा है। जुबैर ने कहा है कि मेरे खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई, इसके अलावा तीन ट्विट्स की तथ्य जांच को लेकर भी एफआईआर की गई। लेकिन क्या हिंसा भड़काने की कोशिश करने वाले चैनल पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
फैक्ट चेकर ने ट्वीट कर कहा
फैक्ट चेकर जुबैर ने ट्वीट कर लिखा- ”ऐसा करने के लिए मेरे खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गईं (‘हमारे समाज में अनदेखी का दस्तावेजीकरण और दोष रेखाओं को उजागर करना’)। इसके अलावा एक ट्वीट की तथ्य-जांच के लिए 3 प्राथमिकी भी दर्ज की गई।”
जुबैर ने ये LiveLaw नामक न्यूज पोर्टल के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट जस्टिस चंद्रचूड़ ने समाज में झूठ को बेनकाब करने की बात कही है। ट्वीट में लिखा है- “फेक न्यूज के युग में, हमें समाज में अनदेखी और बेनकाब करने के लिए पहले से कहीं ज्यादा पत्रकारों की जरूरत है”: जस्टिस चंद्रचूड़
हिंसा भड़काने पर की कार्रवाई की मांग
इसके अलावा साथ में एक ट्वीट का लिंक भी शेयर किया है। ये ट्वीट साल 2021 का है। जिसमें सुदर्शन चैनल ने एक मस्जिद की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर किया है, जिसे एक पुरानी तस्वीर के साथ लगाया है। ट्वीट में जुबैर ने सुदर्शन चैनल में चलाए गई कई तस्वीरें साझा की है। जिसमें मस्जिद पर बमबारी के ग्राफिक्स दिखाई दे रहे हैं। ये ट्विट करते हुए जुबैर ने नोएडा पुलिस, सुरदर्शन चैनल और यूपी के डीजीपी को भी टैग किया था। साथ ही हिंसा भड़काने की कोशिश पर कार्रवाई की मांग की थी।
जुबैर ने ट्विट कर लिखा- आरडब्ल्यू प्रचार चैनल @SudarshanNewsTV मदीना से अल मस्जिद की एक नबावी की तस्वीर का इस्तेमाल किया है, इसे गाजा से एक पुरानी तस्वीर के साथ लगाया है, जिसमें मस्जिद पर बमबारी के ग्राफिक्स हैं। यह रिपोर्टिंग है या हिंसा भड़काने की कोशिश। आशा है कि पुलिस, नोएडा पुलिस और यूपी के डीजीपी कार्रवाई करेंगे।
कौन है मोहम्मद जुबैर
बता दें कि आल्ट न्यूज भारत के सभी मीडिया हाउस की खबरों का फैक्टचेक करता है। ऐसे में उसने कई बड़े फेक न्यूज के खुलासे किए हैं। आल्ट न्यूज के इस काम की देश ओर विदेशों में भी सराहना की गई। जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर जुबैर के लगभग 33.8 हजार फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्विटर प्रोफाइल में उनके 600.9 हजार फॉलोअर्स हैं। मोहम्मद जुबैर डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म आल्ट न्यूज के फाउंडर भी हैं।