उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गयी और इस हत्या को तीन युवकों ने अंजाम दिया. उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और ये हत्याकांड उस समय हुआ जब पुलिस भारी सेक्योरिटी में उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी. इसी बीच अतीक अहमद और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए रुके थे और इस दौरान ही अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की हत्या कर दी गयी है. वहीं इस बीच जनता ने अतीक अहमद की मौत को लेकर अपनी राय दी है.
Also Read- Atiq Ahmed Killed: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या….
योगी ने खत्म किया अतीक का अस्तिव
दरअसल, नेड्रिक न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश की जनता के बीच जाकर अतीक अहमद की मौत को लेकर सवाल किया. वहीं इस सवाल पर एक इस मामले को लेकर एक शख्स ने कहा कि उअतीक अहमद को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश जी और मुलायम सिंह की पार्टी ने इस माफिया अतीक और उसकी पार्टी को को पनहा दी और पनपाया है उसकी प्रकार से बाबा यानि कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसका अस्तिव खत्म कर दिया. इसी के साथ इस शख्स ने भी कहा कि अतीक अहमद का खौफ कुछ इस तरह की तरह था कि कौन-कब कहाँ से उठा लिया जाए इस बात का कोई पता नही है. किसी की भी जमीन को हडप लेना. किसी भी बहन-बेटी को उठा लेना ये काम अहमद के राज में होता था.
मुसलमानों को सपोर्ट करता था अतीक
इसी के साथ नेड्रिक न्यूज़ के रिपोर्टर ने इस शख्स से सवाल किया कि अतीक अहमद का खौफ सिर्फ हिन्दूओं के लिए था की मुस्लिम भी खौफ से पीड़ित थे. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए इस शख्स ने कहा कि हाँ वो मुस्लिम को सपोर्ट करता है और ये बात वहां की जनता भी मानती है. वहीं इस शख्स ने ये भी कहा कि CM योगी जी ने जो भी करवाई अतीक और उसके परिवार के खिलाफ की है वो सही किया. वहीं रिपोर्टर ने सवाल किया कि अतीक को मौत की खबर मिली तब पहला रिएक्शन क्या था तब इस शख्स ने बताया कि अतीक गुंडा था और उसके साथ जो हुआ अच्छा हुआ न कोर्ट न कचहरी खात्मा हो गया वो अच्छा हुआ. वहीं इस शख्स ने ये भी कहा कि अगर अतीक जिंदा होते तो अभी भी गुंडागर्दी होती.
इस तरह हुआ अतीक की हत्या
आपको बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले का विडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है और इस विडियो में देखा जा सकता है कि अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद उसके बही मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान भारी सेक्योरिटी के बीच उनपर हमला हुआ. हमला करने वाले तीन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की थी और जिन लोगों ने ये फायरिंग करी उन लोगों ने पुलिस के सरेंडर भी कर दिया.
Also Read- बजरंग दल गुंडागर्दी कर रहा है? क्या बोले हिंदू और मुस्लिम?