तमिलनाडु में आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Election 2021) हो रहे हैं। प्रदेश की सभी 234 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है। तमिलनाडु की सत्तारुढ़ AIADMK प्रदेश की सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है। तो वहीं, दूसरी ओर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी DMK सत्तारुढ़ पार्टी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।
लेकिन क्या आपको पता है कि तमिलनाडु में कुछ वैसे भी इलाके हैं जहां गाड़ियां नहीं जा पाती, बिजली नहीं है, लोगों को पैदल चलकर जाना पड़ता है। ऐसे में उन जगहों पर चुनाव के लिए EVM पहुंचाना चुनाव आयोग की टीम के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
चुनाव आयोग की टीम हर बार उन क्षेत्रों में गधों की सहायता से EVM लेकर पहुंचती है। इस बार भी तमिलनाडु के घर्मापुरी जिले के तीन पहाड़ी क्षेत्रों और एक एरोड़ में EVM पहुंचाने के लिए गधों की मदद ली गई।
पैदल ही पहुंचे चुनावी अधिकारी
अन्थियूर विधानसभा क्षेत्र के काठिरिमलाई गांव में वोटिंग से जुड़ी चीजें जैसे EVM, वीवीपैट पहुंचाने के लिए चुनाव अधिकारों और कुछ लोकल लोगों के साथ दो गधों ने नौ किमी के जंगल इलाके में ट्रेकिंग की। दूसरी ओर कठिकपट्टी गांव में ईवीएम पहुंचाने के लिए चुनाव के काम में जुटी टीम को अन्थियूर से भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
इस दौरान EVM और VVPAT जहां गधों के जरिए पहुंचाए गए तो वही अन्य चीजें 10 स्थानीय निवासी अपने सिर पर रखकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि टीम ने अपनी यात्रा दोपहर के 3.30 बजे शुरू की और शाम 7 बजे वह पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है गांव
दरअसल, समुद्र तल से इस गांव की ऊंचाई 1200 मीटर है। यहां न तो पावर सप्लाई है और न ही मोबाइल कनेक्टिविटी। इस गांव में सोलर लैंप के जरिए ही रोशनी रहती है। बताया जाता है कि सालों से इन गांवों में गाड़िया नहीं आ पातीं और यहां केवल पैदल चलकर ही यहां पहुंचा जा सकता है। ऐसे में चुनावों के दौरान पोलिंग बूथ पर ईवीएम पहुंचाने के लिए यहां गधों की मदद ली गई।
2016 में AIADMK को मिली थी 136 सीटें
बता दें, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में NDA गठबंधन सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगा है। वहीं, एम के स्टालिन के नेतृत्व में DMK भी इस चुनाव में सत्ता पाने के लिए जोर-शोर से चुनावी दंगल में है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2016 में AIADMK को 136 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, DMK ने 98 सीटों पर कब्जा जमाया था। राज्य में बहुमत के लिए 118 सीटों की जरुरत होती है। ऐसे में इस चुनाव में स्थिति क्या होगी, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।