इस वजह से हर साल बदलता है मेयर
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड पर मतगणना (MCD Election Result 2022) जारी है और रिजल्ट आने के बाद इन सीटों पर पार्षद चुने जाएंगे. दरअसल, इस साल परिसीमन के बाद दिल्ली की तीनों एमसीडी को एक कर दिया गया हैं वहीं एमसीडी का मेयर किस पार्टी का होगा इस बात की जानकारी चुनाव एक परिणाम के आने क बाद होगी. लेकिन क्या आपको पता है MCD चुनाव 5 साल में एक बार होता है लेकिन हर साल MCD का नया मेयर की नियुक्ति होती है.
मेयर का कार्यकाल
जानकारी के अनुसार, एमसीडी के मेयर का चुनाव सीधे तौर पर नहीं किया जाता है. पार्षद मिलकर मेयर पद (MCD Mayor) के वोट देते हैं. बता दें कि एमसीडी के चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं. हालांकि मेयर का चुनाव हर साल किया जाता है. पार्षद ही तय करते हैं कि मेयर कौन बनेगा. इसके लिए वोटिंग की जाती है और इन वोटिंग के बाद मेयर चुना जाता है.
कैसे चुना जाता है मेयर?
दिल्ली नगर निगम का चुनाव (MCD Election) के नतीजे आने के बाद जो भी पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलती हैं मेयर उसी पार्टी का होता है. वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद सदन की बैठक बुलाई जाती है. इनमें जो पार्षद चुनाव जीतते हैं उन्हीं में ये कुछ मेयर पद के लिए नामांकन करते हैं. इसके बाद मेयर चुनाव जाता है. दिल्ली नगर निगम एक्ट के अनुसार, हर साल अप्रैल में पहली बैठक में नया मेयर और डिप्टी मेयर चुना जाता है.
सिर्फ महिला बनती है पहली बार मेयर
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर का पद पहले साल में एक महिला को दिया जात है क्योंकि ये पद पहले साल के लिए एक महिला के लिए आरक्षित होता है. वहीं इसके बाद कोई भी कोई भी मेयर बन सकता है. तीसरे साल अनुसूचित जाति के लिए यह पद आरक्षित किया गया है. चौथे और पांचवे साल कोई भी मेयर बन सकता है.
Also Read- जानिए क्यों कर्नाटक में महाराष्ट्र के नंबर वाले ट्रकों पर पथराव.