मंगलवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में किन्नरों ने खूब हंगामा किया। यहां उन्होंने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े। ईट पत्थर चलाए और यहां तक कि कई गाड़ियों को उलट पलट तक कर दिया। साथ ही में किन्नरों ने इस दौरान कंकड़बाग थाना क्षेत्र के श्री राम हॉस्पिटल के पास आवागमन बाधित कर दिया। दरअसल, किन्नर अपने एक साथी की हत्या को लेकर भड़के हुए थे, जिसकी वजह से उन्होंने जमकर उत्पाद मचाया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किन्नरों ने यहां खूब बवाल काटा। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों तक के साथ धक्का-मुक्की कर दी। करीब 3 घंटों तक बवाल चलता रहा, जिसके बाद वो शांत हुए और फिर किन्नर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हुआ कुछ यूं कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे चिरैयाटांड़ पुल के नीचे सोनी देवी उर्फ सन्नी नाम के किन्नर गंभीर हालत में पाए गए। इसके बाद इलाज के लिए उनको श्रीराम अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि किन्नर के सीने में गोली लगी थी। जैसे ही किन्नरों को इसकी खबर मिली तो अपने साथी की हत्या को लेकर उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर आवागमन प्रभावित किया।
किन्नरों ने गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ की। इसकी वजह से वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस जब किन्नरों को समझाने के लिए पहुंची तो किन्नरों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। एएससपी और उनके गार्ड के साथ ही दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान दो-तीन जवान समेत एएसपी भी मामूली रूप से घायल हो गए। हालांकि इसके बाद पुलिस की तरफ से दोषी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया गया। फिर काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रास्ता खाली कराया।