अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है। खिलाड़ी इस सपने को पूरा करने के लिए जी-जान से मेहनत करते हैं और कुछ खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेलेक्शन भी होता है।
इंटरनेशनल टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर कुछ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की कर लेते हैं तो वहीं, पहले मैच से ही कुछ खिलाड़ियों का करियर तबाह हो जाता है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
इंग्लैंड के एक बॉलर का सेलेक्शन टेस्ट टीम के लिए हुआ, उसने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, मौका मिलने पर बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया। लेकिन पहले मैच के बाद ही एक पुराने मामले को लेकर बोर्ड ने उसे इंटरनेशनल टीम से सस्पेंड कर दिया हैं।
रॉबिन्सन हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड
मौजूदा समय में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिए गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक जांच के परिणाम आने तक उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। उन पर यह कार्रवाई 2012 और 2013 में ट्विटर पर अश्लील और नस्लीय टिप्पणी को लेकर की गई है।
8 साल पुराने मामले में मांगी माफी
इतने सालों बाद मामला सामने आने के बाद ओली रॉबिन्सन माफी मांग ली थी। तेज गेंदबाज ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं शर्मिंदा हूं अपने अश्लील और नस्लीय कमेंट के लिए, जो मैंने ट्विटर पर आज से 8 साल पहले शेयर किया था और वह आज सबके सामने आ रहा है।‘
उन्होंने कहा, ’वे इस तरह की हरकत के लिए माफी मांगते हैं और इस तरह की टिप्पणियां करने के लिए बेहद शर्मिंदा हैं। ये ट्विट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे, क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था।’
डेब्यू टेस्ट में चटकाए 7 विकेट
बता दें, इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटकाए थे। वहीं, बल्लेबाजी में मौका मिलने पर उन्होंने 42 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह मैच ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट ड्रॉ हो चुका है।
दूसरा टेस्ट 10 जून से खेला जाने वाला है। जो टीम उस मैच में जीत हासिल करेगी, ट्रॉफी उसी के नाम होगी। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 18 जून को टीम इंडिया से होगा। इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों में लग गई है।