चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होने जा रहे है। इसमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल है। हर किसी की नजरें इस वक्त पश्चिम बंगाल के नतीजों पर टिकीं है, क्योंकि यहां सत्ता हासिल करने की दिलचस्प जंग छिड़ी हुई थीं। इसके अलावा असम में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। साथ में केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के भी चुनाव नतीजों का इंतेजार है। आइए आपको इन सभी जगहों के नतीजों से जुड़ी हर अपडेट देते हैं…
06:50 PM- नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी की हार की खबर है। बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1957 वोटों से हराया। हालांकि TMC का कहना है कि नंदीग्राम से वोटों की गिनती अभी जारी है, तो कोई अटकलें न लगाएं। हालांकि दूसरी तरफ ममता ने अपनी हार स्वीकार ली। उन्होंने कहा नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीती और बीजेपी चुनाव हार गई।
05:10 PM– 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी हैं। बंगाल में TMC तीसरी बार सरकार बनाती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं असम में भी बीजेपी की सत्ता में वापसी होती दिख रही हैं। केरल में LDF, तमिलनाडु में DMK बहुमत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वहीं पुडुचेरी की स्थिति अभी साफ नहीं हुई। आइए आपको इन सभी जगहों की ताजा स्थिति बता देते हैं कि कहां, कौन, कितनी सीटों पर फिलहाल आगे चल रहा है…
पश्चिम बंगाल- TMC- 215, बीजेपी- 76, अन्य- 1 (बहुमत का आंकड़ा- 147)
असम- बीजेपी- 77, कांग्रेस-48, अन्य- 1 (बहुमत का आंकड़ा- 64)
केरल- LDF- 85, UDF- 41, बीजेपी- 1, अन्य- 3 (बहुमत का आंकड़ा- 71)
तमिलनाडु- DMK- 142, AIADMK- 88, MNM- 1, अन्य- 2 पर आगे, एक पर दर्ज कर ली जीत (बहुमत का आंकड़ा- 118)
पुडुचेरी- बीजेपी- 4 पर आगे, 8 पर दर्ज कर ली जीत, कांग्रेस-5, अन्य- 3 (बहुमत का आंकड़ा- 16)
3:40 PM- बंगाल में चुनावों की गिनती जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर प्रशांत किशोर से जुड़ी सामने आ रही है। चुनाव में TMC के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चुनावी कामकाज से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
03:18 PM- बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बीच में इस सीट पर ममता बनर्जी ने बढ़त हासिल कर ली थीं। लेकिन अब 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद एक बार फिर से शुभेंदु अधिकारी आगे निकल गए।
02:10 PM- बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC 200 के आंकड़ें को पार करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते TMC में जश्न का माहौल है। वहीं ममता बनर्जी को बधाईयां मिलना भी शुरू हो गया। अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, शरद पवार समेत तमाम नेताओं ने ममता बनर्जी को बधाई दी।
12:11 PM- बंगाल में TMC ने रुझानों में TMC 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी अब 90 से नीचें आ गई है।
11:20 AM- बंगाल के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। जहां बीजेपी अब 100 के आसपास आ गई, तो वहीं TMC बहुमत से काफी आगे निकलती दिख रही है।
10 :08 AM- बंगाल में शुरुआती रुझानों में TMC होता हुआ दिख रहा है। तृणमूल कांग्रेस 147 सीटों पर अभी आगे है, जबकि बीजेपी ने 116 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
10:08 AM– शुरुआती रुझानों में केरल में सत्ताधारी LDF बहुमत की तरफ आगे बढ़ रहा है। फिलहाल LDF 78 सीटों पर, UDF 47 सीटों पर आगे है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक असम में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। यहां बीजेपी गठबंधन 70 सीटों और कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे है। तमिलनाडु में DMK रुझानों में बहुमत की तरफ आगे बढ़ रहा है। DMK 102 सीटों और AIADMK 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बात पुडुचेरी की करें तो यहां बीजेपी ने 8 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस ने चार सीटों पर।
09:22 AM- बंगाल की 200 सीटों के शुरुआत रुझान सामने आए है। TMC 102 और बीजेपी 95 सीटों पर आगे है। वहीं लेफ्ट एक और अन्य पर अब तक आगे चल रहे है।
09:20 AM- तमिलनाडु की 50 सीटों पर शुरुआती रुझाने सामने आए, जिनमें से 38 पर DMK और 12 पर पर AIADMK चल रही है।
9:13 AM- बंगाल की सबसे ज्यादा चर्चित नंदीग्राम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां से पिछड़ गई।
9:09 AM- बंगाल में 9 बजे तक के रुझानों के मुताबिक TMC 79 सीटों और बीजेपी 64 सीटों पर आगे है।
08.53 AM- पश्चिम बंगाल में 100 सीटों पर रुझान आए हैं। फिलहाल TMC 53 और बीजेपी 47 सीटें पर आग हैं। वहीं केरल में सत्ताधारी लेफ्ट ने 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। पुडुचेरी की बात करें तो वहां अब तक बीजेपी 5 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।
8:22 AM– काउंटिंग जारी है। इस बीच रुझान आने की शुरुआत भी हो गई है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने बंगाल में बढ़त बनाई, तो असम में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसके अलावा तमिलनाडु में DMK आगे निकल रही है।
08:02 AM- सभी राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान आना भी शुरू हो जाएंगे। कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए काउंटिंग होगी।
7:47 AM- थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू होगी। EXIT POLL के मुताबिक जहां बंगाल में बीजेपी और TMC के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। तो वहीं असम में बीजेपी की सत्ता में वापसी के संकेत है। इसके अलावा केरल में LDF की सरकार बन सकती है। वहीं तमिलनाडु के EXIT POLL की मानें तो राज्य में डीएमके को बहुमत मिल सकता है।
7:25 AM- सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। काउंटिंग के लिए कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने सख्ती बरती है। दिशानिर्देशों के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार या उसका एजेंट कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट के बिना काउंटिंग रूम में एंट्री नहीं ले सकता। इसके अलावा भी तमाम नियमों का पालन करने के आदेश चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए है।