पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल आज बज जाएगा। चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लग जाएगी। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच चुनाव कराना इलेक्शन कमीशन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस वजह से कई सख्त नियम भी इन चुनावों को लेकर बनाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग क्या क्या आज बड़े ऐलान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगा, आइए जानते हैं…
सात चरणों में होंगे यूपी में चुनाव
उत्तर प्रदेश में चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को होगा। दूसरा फेज 14 फरवरी, तीसरा फेज 20 फरवरी, चौथा फेज 23 फरवरी, पांचवां फेज 27 फरवरी, छठा फेज 2 फेज और सांतवां फेज 7 मार्च को होगा। वहीं मणिपुर में दो फेज में चुनाव होंगे। यहां 27 फरवरी और तीन मार्च को वोटिंग होगीं। पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
10 मार्च को होगीं काउंटिंग
चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 5 राज्यों में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, जबकि मणिपुर में 2 फेज में इलेक्शन होंगे। इसके अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।
’15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो पर रोक’
कोरोना के बीच चुनाव होने की वजह से चुनाव आयोग ने कई पाबंदियां लगा दी। चुनाव आयोग ने रैलियों, पदयात्रा, रोड शो, बाइक और साइकिल रैली पर रोक लगा दी। 15 जनवरी तक ये रोक जारी रहेगी। पार्टियों को ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल प्रचार पर जोर देने के लिए कहा गया है। वहीं चुनाव के बाद जश्न मनाने की इजाजत भी नहीं होगी। डोर टू डोर कैंपेन के लिए केवल 5 लोगों को ही इजाजत होगी। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी।
‘ऑनलाइन भी कर सकेंगे नामांकन’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवारों को नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की वैकल्पिक सुविधा भी मिलेगी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबारों, टीवी चैनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी। राजनीतिक दलों को भी ये बताना होगा कि ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को उन्होंने क्यों चुना है। ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate ऐप पर भी उपलब्ध होगी।
‘2.15 लाख होंगे मतदान केंद्र’
CEC ने बताया कि इस बार 2.15 लाख मतदान केंद्र होंगे। हर मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1250 वोटर ही होंगे। हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला स्टाफ के जिम्मे होगा। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है।
3 लक्ष्यों पर किया काम- CEC
CEC सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया। ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी।
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
तारीखों की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है। समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है। कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। 18.34 करोड़ मतदाता इस बार वोट डालेंगे। 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। 11.04 लाख महिलाएं पहली बार मतदान करेंगी।