पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में कब कब चुनाव होंगे। इन चुनावों की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और ये खत्म 7 मार्च को होंगे। वहीं सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। यूपी में 7 फेज में, मणिपुर में 2 चरणों में तो वहीं उत्तराखंड-पंजाब और गोवा में एक एक चरण में मतदान होंगे।
कोरोना के चलते इस बार चुनाव और चुनावों के प्रचार में काफी बदलाव होने वाले हैं। आयोग ने भी माना कि जब कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है ऐसे वक्त में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है। हालांकि चुनाव आयोग ने इन चुनावों को लेकर कुछ खास इंतेजाम भी किए है।
चुनाव आयोग की तरफ से प्रचार को लेकर कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगा दिए है। 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो, पदयात्रा या फिर ऐसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लग गई, जहां भीड़ इकट्ठा होती है। वहीं इसके अलावा पार्टियों को वर्चुअल प्रचार करने पर ही जोर देने को कहा गया है.
कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए आयोग की तरफ से विशेष इंतेजाम किए गए। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क और ग्लब्स का पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरा उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी फूली वैक्सीनेटेड होंगे। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी। 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। इसके लिए टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। वहीं पोलिंग स्टेशन में 16% की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है।
उत्तर प्रदेश में चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को होगा। दूसरा फेज 14 फरवरी, तीसरा फेज 20 फरवरी, चौथा फेज 23 फरवरी, पांचवां फेज 27 फरवरी, छठा फेज 2 फेज और सांतवां फेज 7 मार्च को होगा। वहीं मणिपुर में दो फेज में चुनाव होंगे। यहां 27 फरवरी और तीन मार्च को वोटिंग होगीं। पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को काउंटिग होगी।