क्या रिटायरमेंट की उम्र बढ़ने जा रही है? सरकार की इसको लेकर प्लानिंग क्या है? इस पर चर्चाएं एक रिपोर्ट सामने आने के बाद तेज हो गई है। इकॉनोमिक एडवाइजरी काउंसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में रिटायरमेंट की एज बढ़ाने का सुझाव दिया है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि आने वाले समय में देश में बुजुर्गों की आबादी बढ़ेगी।
रिपोर्ट में क्या क्या कहा गया?
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने सरकार को ये प्रस्ताव दिया है, जिसमें रिटायमरेंट की उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। परिषद ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अच्छे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से अनुमानित जीवन काल में बढ़ोत्तरी जारी रहने की आशंका है। बुजुर्ग लोगों को उनकी पिछली पीढ़ी के मुकाबले ज्यादा वक्त तक काम करने की इजाजत दी जानी चाहिए।
सही तरीके से रिटायरमेंट एज बढ़ाने का दिया सुझाव
बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एक बड़ी आबादी वाला देश हैं, जहां युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है। कामकाजी आबादी को बढ़ाने के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की भी जरूरत है। रिपोर्ट में रिटायरमेंट की उम्र सही तरीके से बढ़ाने की बात कही गई। इसमें कहा गया कि मौजूदा कर्मचारियों की जरूरतों और नौकरियों की उपलब्धता से समझौता किए बिना ही बुजुर्ग लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकता है।
स्किल डेवलपमेंट पर भी काम करने की दी सलाह
विवेक देबरॉय की अध्यक्षता में रिपोर्ट तैयार हुई है। जिसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों के लिए कौशल विकसित यानी स्किल डेवलपमेंट करने की भी बात कही गई। इसमें कहा गया कि केंद्र-राज्य दोनों सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए, जिससे स्किल डेवलपमेंट किया जा सके। जिसमें ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए, जिनके पास ट्रेनिंग के साध नहीं।
कौन-से राज्य में ज्यादा बुजुर्ग की आबादी?
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि किस राज्य में बुजुर्ग की आबादी सबसे ज्यादा है और कहां कम। रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक राजस्थान वृद्ध राज्यों की लिस्ट में टॉप है। इसके बाद नंबर आता है महाराष्ट्र और बिहार। वहीं अपेक्षाकृत वृद्ध राज्यों की कैटेगरी में हिमाचल सबसे ऊपर है। जिसके बाद उत्तराखंड और हरियाणा जैसे राज्य आते है। इस रिपोर्ट में 50 लाख या उससे ज्यादा आबादी वाले वृद्ध राज्य और 50 लाख से कम आबादी वाले को अपेक्षाकृत वृद्ध राज्य बताया गया है।
वहीं Help Age International नाम की एक संस्थाय, जो बुजुर्गों के लिए काम करती है, उसके आंकड़ों पर अगर गौर करें तो ये बताते हैं कि देश की कुल आबादी का 10 फीसदी साल 2019 तक 60 साल से ज्यादा की आयु के थे। वही 2050 तक ये आकंड़ा बढ़कर 19.5 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।