यूपी: कोरोना के खतरे के बीच कैसे कराए जाएंगे चुनाव? जानिए EC की प्लानिंग...

By Ruchi Mehra | Posted on 31st Dec 2021 | देश
election commission, uttar pradesh elections

ओमीक्रोन के बढ़ते संकट के बीच पांच राज्यों में होने वाले चुनाव टालने की मांग लगातार की जा रही है। हालांकि चुनाव आयोग इलेक्शन टालने के मूड में तो दिख नहीं रहा। आयोग तय समय पर ही चुनाव कराने की बात कहता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि सभी पार्टियां यही चाहती हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए समय पर ही विधानसभी के चुनाव हो। 

दरअसल, चुनाव आयोग की टीम 3 दिनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर गई हुई थी। वहां चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने टीम गई थी। जिसके बाद गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस क, जिसमें कोरोना के खतरे के बीच चुनाव कराने को लेकर उन्होंने कई जानकारी साझा की। 

यूपी दौरे के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष और कोविड-19 के खतरे को देखते हुए चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। बीते दिनों हमने सभी प्रमुख दलों के साथ मीटिंग भी की और सबकी बातें सुनी। DM, SP, DIG और पुलिस कमिश्नर से भी बातचीत की गई। उनसे सभी जिले के लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी ली। कोविड सेफ्टी के विषय मे भी जानकारी ली गई। तैयारियों के बारे में काफी इनपुट्स मिले हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि राजनीति दलों के प्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव मांग की है। इस दौरान कुछ पार्टियों की तरफ से रैलियों में इकट्ठी होने वाली भीड़ को लेकर भी चिंता जाहिर की और इसे नियंत्रण करने को कहा। चंद्रा ने कहा कि रैलियों पर रोक लगानी है या नहीं इसको लेकर फैसला आचार संहिता लागू होने के बाद ही लिया जाएगा। 

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने थर्ड वेव के खतरे से जुड़े सवाल पर सवाल देते हुए कहा कि कोरोना का नया खतरा पैदा हो गया। यूपी में 80 प्रतिशत से अधिक के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 49 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लगी है। हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया। जिससे 100 फीसदी लोगों को कम से कम एक डोज तो लग ही जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमें बताया गया कि यूपी में ओमीक्रोन कोई बड़ा खतरा नहीं है। अभी सिर्फ 4 ही केस इसके मिले हैं। पोलिंग बूथ पर जिन भी लोगों की ड्यूटी चुनाव के दौरान लगाई जाएगी, वो सभी वैक्सीनेटेड होंगे। जिन लोगों को जरूरत होगी उन्हें बूस्टर डोज भी देंगे। राज्य और जिला स्तर पर हेल्थ नोडल ऑफिसर तैनात किए जाएंगे। प्रदेश में पोलिंग टाइम को एक घंटा बढ़ाया जाएगा।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.