विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। योगी सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। राजेंद्र कुमार तिवारी की जगह उन्हें सरकार ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दो दिन बाद वो रिटायर हो रहे हैं। उनको एक साल का सेवा विस्तार मिलेगा।
मिश्रा फिलहाल केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे। बुधवार को केंद्र ने उन्हें यूपी के लिए कार्यमुक्त करने संबंधी आदेश जारी किया। दुर्गा शंकर यूपी के 54वें मुख्य सचिव होंगे।
दुर्गा शंकर मिश्रा 1985 बैच के IAS अधिकारी आरके तिवारी की जगह लेंगे। तिवारी 31 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य सचिव पर तैनात थे। उनका सेवाकाल अभी साल 2023 तक का है। ऐसे में आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं।
साल 2014 से दुर्गा शंकर मिश्रा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा मऊ के रहने वाले हैं। IIT कानपुर से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक से इंजीनियरिंग की। वहीं, सिडनी ऑस्ट्रेलिया से मिश्रा ने MBA किया है। वो पब्लिक, पुलिस और ह्यूमन रेसोर्स में भी डिप्लोमा कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है।