देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu Election 2021) में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। प्रदेश की सत्ताधारी AIADMK मौजूदा समय में बीजेपी के समर्थन के साथ सत्ता में विराजमान है।
वहीं, दूसरी ओर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी DMK सत्ताधारी पार्टी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। इसी बीच DMK के एक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी (E Palanisamy) पर अभद्र टिप्पणी की है। जिस पर सीएम पलानीसामी ने प्रतक्रिया देते हुए DMK को निशाने पर लिया है।
सीएम की तुलना चप्पल से…!
बीते दिनों DMK नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने ई पलानीसामी (E Palanisamy) ने एक चुनावी बैठक के दौरान कहा था कि ‘एदप्पी पलानीसामी कुछ दिनों पहले तक वेल्लामंडी (चीनी के बाजार) में काम करते थे। आखिर उनकी तुलना स्टालिन (M K Stalin) से कैसे हो सकती है? स्टालिन की चप्पल की कीमत उनसे एक रुपया ज्यादा ही होगी। फिर भी वह स्टालिन (M K Stalin) को चुनौती देने की हिम्मत कर रहे हैं।‘
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि जो हिम्मत जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी में थी, वह पीएम मोदी में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने दी बेजोड़ प्रतिक्रिया
दूसरी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी (E Palainsamy) ने DMK नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह छोटे कामों को कर मुख्यमंत्री बने हैं। जबकि स्टालिन चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे क्योंकि उनके पिता मुख्यमंत्री थे।
सीएम पलानीसामी ने कहा, ‘देखिए उसने मेरे लिए क्या भाषा इस्तेमाल की है। मेरी कीमत स्टालिन की चप्पल से भी एक रुपये कम है। देखिए वे कैसे बात करते हैं। आखिर कैसे वे एक मुख्यमंत्री की तुलना चप्पल से कर सकते हैं। रहने दीजिए…मैं जैसा हूं वैसा हूं। आखिर मैं किसान हूं और गरीब…हम वैसे ही रहेंगे।‘
उन्होंने कहा, हम कड़ी मेहनत कर वहीं खरीदते हैं जो हम वहन कर सकें लेकिन वे ऐसा नहीं करते। पलानीस्वामी बोले, वे लोग 1.76 लाख करोड़ के घोटाले के पीछे हैं और जो चाहे वो खरीद सकते हैं।
6 अप्रैल को होना है चुनाव
बता दें, 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। एक ही चरण में तमिलनाडु का चुनाव संपन्न हो जाएगा। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। सत्ताधारी पार्टियां प्रदेश की सत्ता में वापसी करने के प्रयास में है तो वहीं, विपक्षी पार्टियां कड़ी टक्कर देती दिख रही है। तमिलनाडु में भी इस चुनाव में DMK सत्ताधारी AIADMK की मुश्किलें बढ़ाती दिख रही है।