कोरोना महामारी के बीच 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। रिपब्लिक डे पर होने वाली परेड की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि हर चीज की तरह कोरोना वायरस का असर रिपब्लिक डे परेड पर भी देखने को मिलेगा। कोरोना महामारी के चलते परेड में कई बदलाव किए गए हैं।
इस साल होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दिव्यांगी त्रिपाठी काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि इस बार उन्हें परेड प्रधानमंत्री के साथ परेड देखने का मौका मिलेगा। जी हां, राजपथ में होने वाली परेड को दिव्यांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर देखेंगीं। इसके लिए वो 24 जनवरी को माता पिता के साथ कार से दिल्ली आने की भी पूरी तैयारी में हैं। कौन हैं दिव्यांगी त्रिपाठी और क्यों उनकी ही ये बड़ा अवसर मिला..आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…
जानिए कौन हैं दिव्यांगी त्रिपाठी?
दिव्यांगी गोरखपुर के इंदिरा नगर शिवपुरी कॉलोनी में रहती हैं। उन्होनें दिल्ली यूनिवर्सिटी से बॉयो संवर्ग में ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया। लेकिन NEET की तैयारियों के चलते उसे ज्वॉइन नहीं किया। दिव्यांगी का सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का हैं। वो गोरखपुर में ही रहकर वो NEET की तैयारियों में भी जुटी हुईं हैं। दिव्यांगी ने 12वीं में बायोलॉजी संवर्ग में 99.6 फीसदी अंक हासिल किए थे और उन्होनें देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। दिव्यांगी को हिंदी, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी में 100-100 अंक मिले थे। जबकि फिजिक्स और इंग्लिश में वो 99-99 अंक हासिल करने में कामयाब हुई थीं। इसके अलावा दिव्यांगी को दसवीं में 98.2 प्रतिशत अंक मिले थे।
दिव्यांगी के पिता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं। साथ ही दिव्यांगी के दादा गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके हैं।
प्रधानमंत्री से मिलकर कहेगीं ये बात
26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए दिव्यांगी को विशिष्ट अतिथि की तौर पर आमंत्रित किया गया है। दिव्यांगी को ये आमंत्रण 13 जनवरी को मिला था, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। दिव्यांगी को बॉक्सिंग, संगीत और सिनेमा में रुचि हैं। दिव्यांगी ने बताया जब प्रधानमंत्री से मिलेंगी तो उनसे कहेगीं कि वो उनकी स्पीच स्किल की कायल हैं।
केवल दिव्यांगी ही नहीं देशभर से ऐसे 50 छात्र बुलाए गए हैं, जो पीएम मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर परेड देखेंगे। ये सभी वो छात्र होंगे, जिन्होनें देश के अलग अलग स्कूल बोर्ड से टॉप किया।
अलग होगी इस बार की रिपब्लिक डे परेड
कोरोना महामारी के बीच होने वाली ये रिपब्लिक डे परेड काफी होगीं। इस बार परेड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसी चीजें नजर आएगी। इसके अलावा मेहमानों की संख्या भी घटेगी। वहीं 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड में शामिल होने की परमिशन इस साल नहीं दी गई।
साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब रिपब्लिक डे परेड में कोई भी विदेश मेहमान शामिल नहीं होगा। पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समारोह में शामिल होने वाले थे। लेकिन हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मिले नए स्ट्रेन के बाद उन्होनें भारत नहीं आने का फैसला लिया। इसके अलावा भी कई बदलाव आपको इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में देखने को मिलेंगे।