देश की राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या आम बात हो गई है। केजरीवाल सरकार भले ही कितने भी दावें क्यों ना कर लें, लेकिन आए दिन दिल्लीवालों को पानी से जुड़ी परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। कहीं लोगों को पीने का गंदा पानी मिलता है, तो कई जगहों पर तो पानी आता ही नहीं। अक्सर ही किसी ना किसी इलाके से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जहां पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानी में हैं।
नलों से आ रहा इतना गंदा पानी
अब ऐसी ही खबर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भी सामने आई हैं, जहां लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा। ऐसी शिकायतें आ रही हैं यमुना विहार बृजपुरी से। यहां पर गंदा पानी आने की वजह से लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ी हुई हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों को पीने तक के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा।
इसकी एक वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि दिल्ली में लोगों को किस तरह का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी वजह से उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा।
लगातार बढ़ी हुई हैं लोगों की परेशानी
वैसे ऐसा हाल सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली का ही नहीं है। अलग-अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो राजधानी की हकीकत बयां करती हैं। कई जगहों पर लोगों को टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जाता है। लेकिन कोरोना काल में जब लोग टैंकर से पानी बाहर लेने के लिए इकट्ठे होंगे, वो कितना सुरक्षित है, ये हर कोई अच्छे से जानता है। ऐसी कई तस्वीरें हमारे सामने आ चुकी हैं, जब टैंकर से लोग पानी लेने जाते है, तो इस दौरान कोरोना के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ती हैं। ना तो लोगों के मुंह पर मास्क होता और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता। बड़ी मुश्किल से दिल्ली ने कोरोना से हालात सामान्य हुए हैं। अब कोई भी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है।
केजरीवाल सरकार दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर अक्सर ही विपक्ष के निशाने पर बनी रहती है। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं। हाल ही में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला था।
आदेश गुप्ता ने कहा था कि सीएम केजरीवाल ने वादा किया था कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तो पांच साल के अंदर ही वो पानी की समस्या हो हल करेंगे और 24 घंटे शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध कराएंगे। लेकिन आज तक ये समस्या हल नहीं हुई। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आगे तंज कसते हुए ये भी कहा था कि अगर मुख्यमंत्री का स्वच्छ जल आपूर्ति का वादा पूरा हो गया है, तो उनके अपने घर और दफ्तर में आरओ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
सालों से बनी हुई है समस्या, समाधान कब तक?
गौरतलब है कि दिल्ली में पानी की समस्या वैसे तो नई बात नहीं। सालों से ये परेशानी चली आ रही हैं। अब तक सरकारें इस समस्या से दिल्लीवालों को छुटकारा दिलाने में कामयाब नहीं हो पाईं। देखना होगा कि आखिर कब दिल्लीवासियों को इस समस्या से निजात मिल पाता है।