Home देश Digvijay Singh के बयान पर विवाद: सरस्वती शिशु मंदिर पर कांग्रेस नेता ने कहा- यहां नफरत का पाठ पढ़ाया जाता, बचपन से ही..

Digvijay Singh के बयान पर विवाद: सरस्वती शिशु मंदिर पर कांग्रेस नेता ने कहा- यहां नफरत का पाठ पढ़ाया जाता, बचपन से ही..

0
Digvijay Singh के बयान पर विवाद: सरस्वती शिशु मंदिर पर कांग्रेस नेता ने कहा- यहां नफरत का पाठ पढ़ाया जाता, बचपन से ही..

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वजह है उनके द्वारा दिया गया एक और विवादित बयान।  दिग्विजय सिंह अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने RSS के द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर विवाद खड़ा होना शुरू हो गया। 

दरअसल, कांग्रेस नेता ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में नफरत का पाठ पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां बचपन से ही दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जाता है। 

जानिए दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?

शनिवार को भोपाल में विपक्षी दलों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया। उन्होंने बीजेपी और RSS के खिलाफ एक और बार हमला बोलते हुए कहा कि उनकी विचारधारा से लड़ने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। 

तब दिग्विजय ये भी बोले कि उन लोगों से हमारी लड़ाई है, जो बचपन से ही सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के दिलों दिमाग में दूसरे धर्म के खिलाफ नफरत के बीज बोते हैं। जो आगे चलकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ता है। इससे सांप्रदायिक कटुता पैदा होती है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं। 

बयान के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह का ये बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। जिसको लेकर बीजेपी नेता समेत कई लोग भी उनके बयान की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान के विरोध में कुछ छात्र उनके खिलाफ प्रदर्शन भी करते नजर आए। इस दौरान छोटे बच्चे हाथ में कुछ प्लेकार्ड लेकर प्रोटेस्ट करते दिखे। प्लेकार्ड पर लिखा था- ‘दिग्विजय अंकल, मैं सरस्वती मंदिर का छात्र हूं, दंगाई नहीं।’

बीजेपी ने पूछे तीखे सवाल

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर पूछा- ‘ आतंकवादी ओसामा के नाम के साथ ‘जी’ लगाना, आतंकी जाकिर नाईक को ‘शांतिदूत’ बताना, बाटला हाउस एनकाउंटर को झूठा बोलकर इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की शहादत को अपमानित करना, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना,ये सब कांग्रेस की किस पाठशाला में पढ़ाया जाता है? देश जानना चाहता है।’

एक दूसरी ट्वीट में विजयवर्गीय ने लिखा- ‘सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे रोज प्रार्थना करते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर देश भक्ति की पाठशाला हैं, इन पर उंगली केवल मतिभ्रम का शिकार व्यक्ति ही उठा सकता है।’

वहीं एक दूसरे बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘सिंह को मदरसों के बारे में बोलना चाहिए, जहां आतंकवाद को पैदा किया जाता है और मानवता को कुचला जाता है। बंद करना है तो मदरसों को करो, इनकी तालीम को करो, जहां से अलगाववाद फैलता है, जहां से वैमनस्यता फैलती है। शिशु मंदिर में राष्ट्रप्रेम, धर्म प्रेम, स्नेह भाव, बंधुत्व और प्यार है। सबको साथ लेने की क्षमता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here