बुधवार को उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़े फेरबदल किए गए। बीते दिन यूपी के 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का तबादला किया गया। प्रदेश में कुल 16 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बांदा, उन्नाव, आगरा और चित्रकूट समेत 14 जिलों के बीएसए का ट्रांसफर किया गया।
इस दौरान गौतमबुद्ध नगर को भी नए बेसिक शिक्षा अधिकारी मिले। इस बड़े फेरबदल के दौरान धर्मेंद्र सक्सेना को गौतमबुद्ध नगर का बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया। दरअसल, बीते कुछ महीनों से गौतमबुद्ध नगर का बीएसए का पद खाली पड़ा हुआ था। जिसके चलते जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को अतिरिक्त कार्यभार देखना पड़ रहा था। अब धर्मेंद्र सक्सेना को ये जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
वहीं जहां एक ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में धर्मेंद्र सक्सेना की नियुक्ति हुई, तो दूसरी ओर इस दौरान एक को विदाई भी दी गई। गौतमबुद्ध नगर के डायट प्राचार्य को संजय कुमार उपाध्याय फेयरवेल दिया गया। उनका तबादला प्रभारी निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के पद पर किया गया है। साथ में उन्हें परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
गौतमबुद्ध नगर के अलावा रामपाल सिंह को प्रयागराज से हटाकर बांदा जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया। वहीं हरीश चंद्र नाथ जो अभी तक बांदा के बीएसए के तौर पर तैनात से, उन्हें वहां से हटाकर चित्रकूट के वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर तैनाती किया गया।
चित्रकूट का बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा को बनाया गया है। जय सिंह की नियुक्ति उन्नाव के बेसिक शिक्षा अधिकारी के तौर पर हुई। इस तरह कुल 13 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 16 अधिकारियों के ट्रांसफर बुधवार को उत्तर प्रदेश में किए गए।