PAFF नामक आतंकवादी संगठन ने ली हत्या की जिम्मेदारी
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया (Hemant Lohiya) अपने ही घर में मृत पाए गए। उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी।हेमंत लोहिया का उनके निवास पर निर्दयिता पूर्वक हत्या कर दी गई और पुलिस को उनके घरेलू सहायक यासिर पर शक है। PAFF (People’s Anti-Fascist Front) नामक आतंकवादी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज वायरल हुआ है, जिसमें आतंकी संगठन PAFF ने हत्या करने का दावा किया है, लेकिन पुलिस को घर के नौकर पर शक है, क्योंकि नौकर घर से हत्या के बाद से फरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि लोहिया हत्याकांड में अभी तक टेरर ऐंगल सामने नहीं आया है।फिलहाल गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राज्य में एक बड़े अधिकारी की हत्या होना बहुत बड़ी बात है।
Also read- घर के बाहर पुलिस का नाम, अंदर चल रहा था घिनौना काम: Kanpur girls hostel MMS
अगस्त में जम्मू कश्मीर महानिदेशक जेल के रूप में हुए थे प्रमोट
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने पहले लोहिया की गला घोंटकर हत्या कर दी फिर बाद में उनके गले को एक बोतल के जरिए रेत दिया। पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है। DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी ने लोहिया के शव को जलाने की भी कोशिश की थी। लोहिया को अगस्त में ही जम्मू कश्मीर में महानिदेशक जेल के रूप में प्रमोट किया गया था। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुकेश सिंह ने लोहिया के घर का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि लोहिया के शरीर पर जलने का निशान था और उनका गला कटा हुआ पाया गया था।
गला घोंटा, फिर बोतल से काटा, जलाने की भी की कोशिश
पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि पहले लोहिया की हत्या की गई है। बाद में उनका गला काटने के लिए केचप के बोतल का इस्तेमाल किया गया था। बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की गई जिस कारण उनके शरीर पर जलने का निशान पाया गया। लोहिया के घर के बाहर मौजूद गार्ड ने जब उनके कमरे में आग देखी, तब वे कमरे में गेट तोड़कर दाखिल हुए, कमरा अंदर से बंद था।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘घरेलू सहायक फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं।’ अधिकारी ने बताया, ‘जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है।