दिल्ली में लॉकडाउन का फायदा दिख रहा है, कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन का फिर से बढ़ा दिया है और मेट्रो सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। राज्य में वैक्सीनेशन का काम भी जोर शोर से चल रहा है।
पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। अब राज्य में 18+ लोगों को भी वैक्सीन लग रही है। इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने वैक्सीन के निर्यात पर कई सवाल उठाए।
2-2 वैक्सीन के बावजूद लोगों की जान नहीं बचा पा रहे
आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) वैक्सीन को लेकर सरकार पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिकों ने देश के लिए 2-2 वैक्सीन की खोज की। लोगों में वैक्सीन से उम्मीद जगी कि अब कोरोना से मृत्यु नहीं होगी लेकिन इसके बावजूद हम अपने देश के लोगों की जान कोरोना से बचा नहीं पा रहे है। जिस समय देश में लोग कोरोना से जूझ रहे थे, इलाज न मिलने से मर रहे थे, ऐसे में केंद्र सरकार वैक्सीन का विदेशों में निर्यात कर अपनी इमेज बनाने में लगी थी।‘
भारत ने 93 देशों को भेजे टीके
उप मुख्यमंत्री ने कहा, भारत सरकार ने पिछले तीन महीनों में 93 देशों को कोविड टीके भेजे हैं। सरकार ने उन्हें 6.5 करोड़ खुराकें दी हैं। उन्होंने कहा कि ‘देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान करीब एक लाख लोगों की मौत हो गई। अगर टीकों का निर्यात नहीं किया जाता तो ये टीके इन लोगों की जान बचा सकते थे। केंद्र सरकार में कुछ लोग कहेंगे कि वह अंतरराष्ट्रीय संधियों से बंधे हुए थे। अमेरिका, फ्रांस और यूरोपीय संघ के देश भी इन संधियों का पालन करते हैं, लेकिन किसी ने भी अन्य देश को प्राथमिकता नहीं दी।‘
‘हमने दूसरों को टीके दिए जब हमारे लोग मर रहे थे’
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘केवल हमने दूसरों को टीके दिए वो भी तब जब हमारे खुद के लोग मर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या विदेशों को वैक्सीन का निर्यात करना केवल केंद्र सरकार की छवि सुधारने के लिए था या कुछ अन्य देशों से वाहवाही सुनने के लए किया गया था।‘ उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि टीकों का निर्यात करने से पहले देश में सभी का टीकाकरण किया जाए।
दिल्ली में अब तक 19 हजार से ज्यादा मौतें
बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 87,907 पहुंच गई है। अभी तक 12 लाख 3 हजार 253 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है और 19 हजार 71 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अब मामलों में कमी आई है लेकिन सख्ती बरकरार है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में स्थिति में सुधार आने पर लॉकडाउन की पाबंदी हटाई जा सकती है। दूसरी ओर देश में एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख के पार पहुंच चुकी है और अभी तक 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हुई हैं।