हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से कहा गया है कि यहां कि सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के मौके देते हुए युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा सरकार ने 75 प्रतिशत रोजगार देने का ऐतिहासिक कानून बनाया ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके मिले। पिछले 100 घंटों में 9 हजार से अधिक युवाओं ने श्रम विभाग के पोर्टल पर जॉब के लिए एप्लिकेशन दिया है। युवाओं से चौटाला ने आह्वान किया कि अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित पोर्टल पर सभी बेरोजगार युवा करवाएं जिससे कि उनको रोजगार से जोड़ा जा सके। अपने रेवाड़ी दौरे के दौरान चौटाला ने गुरुवार को पत्रकारों से ये बातें कहीं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि डेडिकेटिड कॉल सेंटर प्रदेश में बनाए जा रहे हैं जिसके जरिए उद्योग, बड़े अस्पताल, मेडिकल स्टॉफ और नर्सिंग कॉलेज भी पोर्टल से जुड़ पाएंगे। उनका कहना है कि शिक्षित और सक्षम युवाओं को अवसर मिले इसके लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है। उपमुख्यमंत्री का कहना है कि केंद्र और हरियाणा सरकार देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारा विलय बीजेपी में जो लोग करवाने की बात करते है, पंजाब में जिस पार्टी (शिरोमणि अकाली दल) का वो विरोध करते थे, उनका विलय उसमें होता दिख रहा है। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने 15 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत की लघु सचिवालय रेवाड़ी में अलग अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया फिर समीक्षा बैठक में शामिल होकर उन्होंने कहा कि ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी से हरियाणा में विकास के नए द्वार खुलेंगे। हरियाणा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए बेहतर योजनाबद्ध तरीके से प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा कई विकास परियोजनाएं पर काम करते हुए जमीनी स्तर पर आमजन को लाभ पहुंताने की ओर कारगर कदम उठाए हैं।