26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही हैं। बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना का साया इस खास दिन पर छाया हुआ है। इसके चलते ही कोरोना से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल्स (Corona Guideline for Republic Day) का पालन करते हुए ही रिपब्लिक डे मनाना होगा। रिपब्लिक डे पर होने वाली परेड को अक्सर कई लोग देखने के लिए जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते कुछ नियमों का पालन करना होगा।
कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले परेड समारोह दिल्ली पुलिस के लिए कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए। गाइडलाइन के मुताबिक राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में वहीं लोग शामिल हो सकते हैं, जिनका पूरा टीकाकरण हुआ हो यानी जिन लोगों ने कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके लोग वही इस बार परेड देखने जा सकेंगे। इसके लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट भी साथ लाना होगा। इसके अलावा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड देखने जानी की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि अब तक देश में केवल 15 साल से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसलिए परेड में केवल 15 से ऊपर के लोगों को ही आने की इजाजत होगी। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन इस दौरान करना जरूरी होगा।
दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देशों में कहा कि विजिटर्स के बैठने के लिए ब्लॉक सुबह 7 बजे खोल जाएंगे। इस हिसाब से वो पहुंचे। पुलिस ने कहा कि पार्किंग की जगह सीमित है, इसलिए विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वो कार पूल करें या टैक्सी फिर का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने की भी अपील की। पुलिस ने ट्वीट किया कि हर पार्किंग क्षेत्र में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियों को जमा कराने की भी व्यवस्था है।