पहले किया ASI का मर्डर फिर हत्यारे ने की आत्महत्या, नंदनगरी गोलीकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Delhi Police busy in solving the mystery of ASI Dinesh Sharma murder case
Source: Google

राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने दिल्ली पुलिस के एक ASI समेत एक अन्य शख्स को गोली मार दी, जिसमें ASI दिनेश की मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती, ASI को मारने के बाद गोली चलाने वाला आरोपी कुछ ऐसा करता है कि हर कोई हैरान रह जाता है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल है।

और पढ़ें: दिल्ली में 8वीं कक्षा का छात्र हुआ हैवानियत का शिकार, सहपाठियों की करतूत जान आपकी रूह कांप जाएगी

पुलिस ने घटना के बारे में बताया

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना मीत नगर फ्लाईपास्ट पर सुबह 11:42 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मंगलवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मिली। खबरों के मुताबिक, शिव विहार, करावल नगर निवासी अमित कुमार मीत नगर फ्लाईओवर से स्कूटर चला रहे थे, जबकि दिल्ली पुलिस विशेष शाखा में नियुक्त ASI दिनेश शर्मा बाइक चला रहे थे।

इसी बीच मुकेश नाम का शख्स उन्हें गोली मार देता है। गोली लगने के बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हमलावर ने बाइक सवार अमित पर भी गोली चला देता है, लेकिन ये गोली कमर पर लगती है। कमर में गोली लगने के कारण अमित का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपी ने खुद की जान ले ली

पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के लिए मुकेश जबरदस्ती एक ऑटो में बैठ गया और जब ऑटो के ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो मुकेश ने ड्राइवर पर गोली चला दी। हालांकि ऑटो चालक को गोली नहीं लगी और वह जान बचाने के लिए भाग गया। इसके बाद आरोपी मुकेश ने ऑटो में बैठे-बैठे ही अपने सिर में गोली मार ली। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर ली है। मौके से कई राउंड गोलियां और खाली खोखे भी मिले हैं। इस मामले में ज्योति नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटर मुकेश और एएसआई दिनेश एक दूसरे को जानते थे। मुकेश पेशे से सफाई कर्मचारी था। मुकेश ने यह अपराध क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। वहीं, इस फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मीत नगर फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोलीबारी के कारण दोनों तरफ का यातायात रुक गया थ। फिलहाल पुलिस इस हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

और पढ़ें: दिल्ली में फिर हुई श्रद्धा वॉकर जैसी घटना, लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, शव को अलमारी में छिपाया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here