देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर से वो टैग मिला है, जिसे वो कभी
नहीं पाना चाहेगी। दिल्ली फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में टॉप पर
है। वैसे तो दिल्ली को देश का दिल कहा जाता है। विदेशों से भी लोग यहां घूमना
फिरना काफी पसंद करते हैं। लेकिन एक वजह से दिल्ली की छवि काफी खराब रहती है और वो
यहां का प्रदूषण है।
सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण अक्सर ही काफी खराब स्थिति में बना रहता है। लगातार
तीसरी बार दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का टैग मिला। स्विट्जरलैंड
की एक संस्था IQAir की रेटिंग के मुताबिक दुनिया की 50 राजधानियों में दिल्ली सबसे प्रदूषण
वाला शहर है। दिल्ली में PM 2.5 का स्तर काफी अधिक है, जिसकी
वजह से फेफड़ों से संबंधित बीमारी होती हैं।
हालांकि इस रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि 2019 के मुकाबले साल
2020 में दिल्ली की हवा गुणवत्ता में कुछ सुधार आया। लेकिन सुधार के बावजूद दुनिया
के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली 10वें नंबर पर है। वहीं बात राजधानियों की करें
तो इस मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है।
IQAir ने मंगलवार को ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट,
2020’ जारी की। जिसमें टॉप 50 शहरों में से 49 शहर तो बांग्लादेश,
भारत, चीन और पाकिस्तान के शामिल है। वहीं टॉप 50 की इस लिस्ट में 35 शहर अकेले
भारत के ही हैं।
वहीं बात अगर देश की रैंकिंग की करें तो बांग्लादेश की स्थिति सबसे
खराब इस रिपोर्ट में बताई गई। जिसके बाद पाकिस्तान और भारत का नंबर आता है।
भारत के 22 शहर टॉप 30 में शामिल
इस रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट
में भारत प्रमुखता से दिखाई दे रहा है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में
30 शहरों में से 22 भारत के ही है। जिसमें दिल्ली के अलावा वो दूसरे 21 शहर शामिल
है, उसमें यूपी का गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा,
कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फनगर शामिल है।
इसके अलावा लिस्ट में राजस्थान का भिवाड़ी भी है। वहीं हरियाणा का
फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, रोहतक और
धारुहेड़ा भी लिस्ट में है। इसके अलावा बिहार का मुजफ्फरपुर भी प्रदूषित शहरों में
शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है चीन का
शिंजियांग। इसके बाद टॉप 10 में भारत के 9 शहर शामिल है।
लॉकडाउन में साफ हुई थी हवा, लेकिन फिर…
गौरतलब है कि पिछले
साल कोरोना महामारी की वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था। कई देशों के लोग
इसकी वजह से महीनों तक अपने घर में ही बंद रहे। जिसके चलते प्रदूषण में काफी बदलाव
देखने को मिला था। भारत में भी कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते प्रदूषण
से राहत मिली थीं। पिछले साल गर्मियों में दिल्ली के लोगों ने साफ हवा का आनंद
लिया था। लेकिन सर्दियों में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।