राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) की वजह से हालात इस वक्त बेकाबू है। रोजाना तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से दिल्ली में एक तरह का लॉकडाउन (Delhi Corona Restrictions) ही लगा दिया गया। प्राइवेट ऑफिस बंद करने से लेकर तमाम तरह की पांबदियां इस वक्त राजधानी में लागू है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने आज यानी बुधवार को दिल्ली में 25 हजार नए कोरोना केस आने की संभावना जताई है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि बढ़ते मामलों के बीच ही केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) कब दिल्ली से पाबंदियां हटाने की प्लानिंग कर रही है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की संख्या कम हो गई है और कई बेड भी खाली है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर अगले 2-3 दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी आएगी तो जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उनमें ढील दी जाएगी।
सत्येंद्र जैन ने आगे मुंबई से तुलना करते हुए कहा कि वहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आना शुरू हो गई। ये ट्रेंड जल्द ही दिल्ली में भी देखने को मिलेगा।
वहीं जब जैन से सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में कोरोना की इस लहर की पीक आ गई है? तो इसके जवाब में वो बोले कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में स्थिरता आ गई। जल्द ही इसमें गिरावट भी देखने को मिलेगी। संक्रमण दर देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि पीक आया है कि नहीं। अब अस्पतालों में भर्ती होने की दर भी स्थिर हो गई और केस भी लगभग एकरूप बने हुए हैं।