दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय विवादों में घिर गए है। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक सरकारी स्कूल के छात्रों को प्रश्न नहीं आने पर ऐसी सलाह देते नजर आ रहे, जिसको लेकर विवाद हो रहा है। उदित राय बच्चों को कहते नजर आ रहे हैं कि अगर उन्हें कि किसी प्रश्न जवाब नहीं आता तो कुछ भी आसंर शीट में भर दें।
शिक्षा निदेशक का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है। सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ कई लोग भी इस वीडियो को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर सवाल खड़े कर रहे है।
वीडियो में क्या कह रहे शिक्षा निदेशक?
बता दें कि 12वीं के छात्रों से बात करते हुए दिल्ली के शिक्षा निदेशक ये बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उदित राय बच्चों से पूछते हैं- ‘अगर आपको कोई प्रश्न नहीं आता तो क्या करेंगे?’ जिसके जवाब में बच्चे बोलते है कि वो मैम से पूछेंगे। आगे शिक्षा निदेशक कहते है कि पेपर में नहीं आ रहा तो क्या करेंगे?
फिर उदित राय बोलते है कि कोई भी प्रश्न का जवाब हम लोग खाली नहीं छोड़ेंगे। अगर प्रश्न का आसंर नहीं आ रहा, तो प्रश्न को ही लिख देंगे। हम खाली नहीं छोड़ना है कुछ भी। जो भी आपको याद हो, जो कुछ भी आए लिख दें। कुछ ना आए तो प्रश्न को ही आंसर में लिख दें। मैम से मेरी बात हो गई है, कुछ भी लिखा जाएगा तो नंबर दे देगी। हमने CBSE से भी बोला हुआ है, कुछ भी बच्चा लिखेगा तो नंबर मिलेंगे।’
‘बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़‘
वहीं इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने इस वीडियो को लेकर सीएम पर हमला बोलते हुए लिखा- ‘ये है अरविंद केजरीवाल शिक्षा मॉडल की हकीकत। बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा मिल रही है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के निदेशक बच्चों से कह रहे हैं कि उत्तर नहीं आता तो पेपर में उत्तर की जगह प्रश्न ही लिख देना, नंबर मिल जाएंगे। AAP दिल्ली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।’
वायरल वीडियो को लेकर अब तक दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय के द्वारा कोई सफाई नहीं दी गई। वहीं CBSE के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से मना किया है और कहा कि शिक्षा विभाग ही वीडियो के बारे में बता सकता है।