दिल्ली में IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के कारण यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के बाद से यहां का माहौल काफी अशांत बना हुआ है। एक तरफ जहां छात्र मृतकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास पूसा रोड के दोनों रास्तों को जाम कर दिया। वहीं दूसरी तरफ छात्रों को यूपीएससी की तैयारी कराने वाले सेलिब्रिटी शिक्षकों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। अभी तक अलख पांडे, खान सर, विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसी नामी शिक्षकों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और हादसे में जान गंवाने वाले तीन छात्रों श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डालविन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है और न ही कोई आगे आकर इन छात्रों के समर्थन में आवाज उठा रहा है। उनकी इस चुप्पी छात्रों में और आक्रोश भर रही है।
और पढ़ें: दिल्ली में कोचिंग सेंटरों की लापरवाही कब रुकेगी? पिछली दुर्घटनाओं से सबक क्यों नहीं ले रहा प्रशासन?
छात्रों ने जाहीर किया गुस्सा
हिंदी दैनिक जागरण से बात करते हुए छात्रों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा सर हैं… ये मौजूदा समय में स्टूडेंट्स के लिए एक एक्स पोस्ट तक तो कर नहीं पा रहे हैं। ऐसे टीचरों और कोचिंग मालिकों का सिर्फ स्टूडेंट्स से बिजनेस चलता है पर वे उन्हीं को स्वीट पॉइजन (मीठा जहर) देते रहते हैं।”
ट्रोल हो रहे हैं UPSC सेलेब्रिटी शिक्षक?
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई इस घटना में सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि जो शिक्षक छात्रों को यूपीएससी की तैयारी कराते हैं और उन्हें देश और समाज को बेहतर बनाने की शिक्षा देते हैं, वे आज अपने छात्रों का साथ नहीं दे रहे हैं। लाखों अभ्यर्थी इन शिक्षकों को अपना आदर्श मानकर अपने भविष्य की तैयारी करते हैं और आज वही आदर्श अपनी ज़िम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं। कई छात्रों ने विकास दिव्यकीर्ति, खान सर और अवध ओझा जैसे मशहूर शिक्षकों के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की है।
छात्रों ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा
एक छात्र ने लिखा है कि आज जब इन अभ्यर्थियों को अपने आदर्श शिक्षक की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो वे नहीं आए, तो अब वे अगले दिन किस मुंह से अपनी एसी कार में बैठकर कोचिंग सेंटर में पढ़ाने आएंगे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा को खरी-खोटी सुनाई। @Lawyer_Ravish नाम के यूजर ने लिखा, “विकास दिव्यकीर्ति सर कहां हैं? अवध ओझा सर कहां हैं? शुभ्रा रंजन मैम कहां हैं? अखिल मूर्ति सर कहां हैं? राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर के सभी शिक्षक, जिन अभिभावकों के बच्चों की फीस से आपका घर चलता है, क्या आप उन बच्चों के लिए इतना नहीं कर सकते? नैतिकता सिर्फ सिखाने के लिए होती है, व्यवहार में लाने के लिए नहीं।”
कहाँ है? विकास दिव्यकिर्ती सर
कहाँ है ? अवध ओझा सर
कहाँ है ? शुभ्रा रंजन मेम
कहाँ है ? अखिल मूर्ति सर
कहाँ है ?राजेन्द्र नगर और मुखर्जी नगर सभी टीचर
जिन माता पिता के बच्चो की फीस से आपका घर चलता , क्या आप उन बच्चों के लिए इतना भी नही कर सकते?
सिर्फ एथिक्स पढ़ाने के लिए है… pic.twitter.com/NlYNhwNrFi— Ravish (@Lawyer_Ravish) July 29, 2024
यूजर @mnu_295 ने लिखा, “विकास दिव्यकीर्ति अब कहां हैं, अवध ओझा कहां हैं??? “कल कोई आग में मर गया, आज कोई बाढ़ में मर गया और दो दिन पहले कोई बिजली के झटके से मर गया” लोगों का दुख, दर्द… इन सबका जिम्मेदार कौन है?
अब कहां विकास दिव्यकीर्ति, कहां है अवध ओझा ???
“कल कोई आग लगने से मरा था, आज कोई बाढ़ से तो दो दिन पहले कोई करंट से मर गया”
लोगों का दुःख, दर्द…. इन सबका जिम्मेदार कोन 😏🤦#UPSCaspirants # pic.twitter.com/y8I1coPcGp
— Manoj Choudhary (@mnu_295) July 29, 2024
यूजर @nagendr_24 ने लिखा, “विकास दिव्यकीर्ति सर कहाँ हैं? अवध ओझा सर कहाँ हैं? शुभ्रा रंजन मैम कहाँ हैं? अखिल मूर्ति सर? आप सब कहाँ गायब हो गए? जो लोग बच्चों का भविष्य बनाने के नाम पर अपना भविष्य बना रहे हैं, उनमें से कोई भी आज राजेंद्र नगर की घटना पर छात्रों के लिए आवाज़ नहीं उठा रहा है? क्यों?”
कहाँ है? विकास दिव्यकिर्ती सर
कहाँ है ? अवध ओझा सर
कहाँ है ? शुभ्रा रंजन मेम
कहाँ है ? अखिल मूर्ति सर
कहा गायब हो गए, सब लोग
बच्चों का भविष्य बनाने के नाम पर जो अपना भविष्य बना रहे हैं उनमें से कोई भी आज #राजेन्द्र_नगर की घटना पर विद्यार्थियों के लिए अपनी आवाज बुलंद नही कर… pic.twitter.com/NJaxGr0tzb— Nagendra pandey (@nagendr_24) July 29, 2024
यूजर @vannumeena0 ने कहा, “ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई इस घटना के बाद अलख पांडे सर, खान सर, विकास दिव्यकीर्ति सर और अवध ओझा सर अचानक गायब हो गए हैं। ये सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य के नाम पर अपना भविष्य बना रहे थे, लेकिन अब जब बच्चों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, तो वे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं और बच्चों के भविष्य की परवाह नहीं करते।”
“ओल्ड राजिंदर नगर” की इस दुर्घटना के बाद, 😱
अलख पांडे सर, खान सर, विकास दिव्यकीर्ति सर और अवध ओझा सर सभी अचानक से गायब हो गए हैं। 😱ये सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य के नाम पर अपना भविष्य बना रहे थे, लेकिन अब जब बच्चों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, तो वे कहीं दिखाई नहीं दे… pic.twitter.com/5ThCcukqv2
— Vandana Meena (@vannumeena0) July 29, 2024
इसके अलावा कई छात्रों ने ऐसे पोस्ट के जरिए इन शिक्षकों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।
विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसे बड़े कोचिंग वाले सारे लोग एक
ट्वीट तक क्यों नहीं कर रहे हैं ?
ज्ञान तो बहुत पेलते है।
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में अपने साथियों की मौत के बाद पूछ रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र #RaoIAS#DelhiCoachingIncident #UPSCaspirants#RajenderNagar pic.twitter.com/GCdHp5mkJY— ASHOK_LALSOT (@ASHOKLALSOT24) July 29, 2024
“ओल्ड राजिंदर नगर” की इस दुर्घटना के बाद, 😱
अलख पांडे सर, खान सर, विकास दिव्यकीर्ति सर और अवध ओझा सर सभी अचानक से गायब हो गए हैं। 😱ये सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य के नाम पर अपना भविष्य बना रहे थे,#ArvindKejriwal https://t.co/teYGm7qd58 pic.twitter.com/vPzLDG6dsG
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) July 29, 2024
और पढ़ें: RAU’s IAS के बेसमेंट की भयावह तस्वीरें आईं सामने, पानी में डूबी किताबें, अचानक से टूटा गेट