दिल्ली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ गए हैं कि अब लोगों को अपराध करने से पहले पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। दरअसल, हाल ही में अमन विहार थाना इलाके में एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने नाबालिग लड़की को छत से फेंक दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
और पढ़ें: दिल्ली में कोचिंग सेंटरों की लापरवाही कब रुकेगी? पिछली दुर्घटनाओं से सबक क्यों नहीं ले रहा प्रशासन?
क्या है मामला?
यह घटना 25 जुलाई की है। इस दिन अमन विहार थाने के पास रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। महिला का आरोप है कि कुछ लोग उसके घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज भी की गई, जब नाबालिग लड़की ने इन लोगों को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने लड़की को इतनी जोर से मारा कि वह छत से सीधे सड़क पर गिर गई।
अमन विहार इलाके में मोनू सक्सेना नाम के डीलर ने एक नाबालिक बच्ची को छत से फेंक दिया इस मामले में अमन विहार थाने के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत खाकर सेटलमेंट करने के आरोप लग रहे हैं। @dcprohinidelhi @acpamanvihar @DelhiPolice @AmitShah @BJP4Delhi @yogenderchando1 @CPDelhi @LtGovDelhi pic.twitter.com/Pr3nZRn3TI
— Tehelka Radhika Sharma (@TehelkaRadhika) July 26, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की को पीटने वाले शख्स का नाम मोनू सक्सेना है, जो एक स्थानीय डीलर है। खबरें हैं कि यह जमीन विवाद का मामला है, जिसके चलते शख्स ने गुस्से में आकर लड़की की पिटाई कर दी।
घटना से जुड़ा विडियो आया सामने?
इस घटना से जुड़ा पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में सुना जा सकता है कि एक मकान पर कब्जे की बात हो रही है। बिल्डर कहता है कि तुम मेरे मकान पर कब्जा करोगे, जबकि लड़की कहती है कि तुम मेरे मकान पर कब्जा करोगे। इसी बीच आरोपी लड़की को जोरदार थप्पड़ मारता है और छत से नीचे फेंक देता है।
जमीन पर गिरते ही वह दर्द से चीखने लगी। वहीं, उसे पीटने वाला व्यक्ति उसे बुरी तरह से गाली देने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा एक व्यक्ति भी उसे गाली देने लगा। फुटेज में लड़की को रोते हुए सुना जा सकता है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग प्रशासनिक कार्रवाई की चर्चा करने लगे। लोगों ने आग्रह किया है कि इस वीडियो पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसी के द्वारा खुलेआम दूसरों को धमकाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।
और पढ़ें: लापता बेटी को खोजने के लिए गरीब मां से पुलिस ने वसूले रुपये, खेत गिरवी रख कारवाई प्लेन की टिकट